Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

ब्रेकिंग न्यूज: डीएम पौड़ी के प्रयास से आवारा पशुओं को भेजा जा रहा गौशाला! पढ़ें उत्तराखंड समाचार…

Ad
खबर शेयर करें -

पौड़ी। यहां नगर में आवारा पशुओं की समस्या के समाधान को लेकर नगर पालिका परिषद पौड़ी द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है तो दूसरी तरफ जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया के निर्देशन पर नगर पालिका द्वारा जुलाई माह में शहर के विभिन्न हिस्सों से 15 आवारा गायों को सर्किट हाउस स्थित द्वारीधार गौशाला में शिफ्ट किया जा रहा है।

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी शांति प्रसाद जोशी ने जानकारी देते बताया कि सर्किट हाउस में 35–35 क्षमता की दो गौशालाएं संचालित की जा रही हैं।

इनमें एक पहले से पूर्ण क्षमता के साथ संचालित है, जबकि दूसरी में इस समय 15 गाय रखी गयी हैं और उसमें 20 पशुओं की अतिरिक्त क्षमता अभी उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज: 24 लाख की पकड़ी गई चरस! तस्करों की सूचना दें इस नंबर पर! पढ़ें कहां से लाकर बेचते थे उत्तराखंड में...

बताया गया कि यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। यदि इन दोनों गौशालाओं की क्षमता पूर्ण होती है, तो आवारा पशुओं को विकासखंड पाबौ के सिलेथ गांव में निर्मित नवीन गोशाला में स्थानांतरित किया जायेगा।

सिलेथ स्थित गौशाला का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है तथा जल्द ही वहां बिजली और पानी की सुविधा सुनिश्चित कर उसे प्रारंभ किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इसका संचालन स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि नगर क्षेत्र में किसी भी बीमार या असहाय पशु की सूचना मिलने पर उसे तत्काल गौशाला में शिफ्ट किया जाता है। हाल ही में त्रिशूल पार्क के पास पूल्ड हाउस क्षेत्र में एक बीमार गाय की सूचना पर तत्काल उसे उपचार किया गया और गाय को गौशाला में पहुंचाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज: ऑन लाइन लूडो में तीन लाख हारी तो लगा लिया मौत को गले! पढ़ें क्या लिख गई पिता के नाम पत्र...

बताया गया कि गौशालाओं में समय-समय पर पशु चिकित्सा विभाग की टीम द्वारा पशुओं का उपचार किया जाता है।

नगर पालिका द्वारा किये जा रहे इन प्रयासों से जहां शहर की सड़कों पर यातायात सुगम हुआ है, वहीं पशुओं की सुरक्षा और देखरेख भी सुनिश्चित की जा रही है। जिलाधिकारी के इस प्रयास की सराहना की जा रही है।

Ad Ad Ad Ad

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

👉 न्यूज अपडेट पाने के लिए 8218146590, 9758935377 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें