

देहरादून। यहां डीएम सविन बंसल ने जनता दरबार में प्राप्त एक शिकायत पर कड़ा निर्णय लेते हुए सदर राजस्व कानूनगो राहुल देव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
बताया जाता है कि गांधी रोड निवासी बुजुर्ग रविन्द्र सिंह ने जनता दर्शन में जिलाधिकारी से शिकायत की थी कि उनके भूमि से संबंधित धारा-28 के अंतर्गत पारित आदेश का पिछले सात वर्षों से क्रियान्वयन नहीं हो पाया है।
यह आदेश तत्कालीन कलेक्टर द्वारा 16 मई 2018 को पारित किया गया था, जिसका अमल अब तक नहीं किया गया।प्रकरण के अनुसार, आर-6 में इन्द्राज वर्ष 2023 में दर्ज हो चुका था और दिसंबर 2023 में कानूनगो माजरा को संबंधित पत्रावली भी भेजी गई थी। इसके बावजूद संबंधित कानूनगो द्वारा नक्शे की दुरुस्ती नहीं की गई। जिससे डीएम ने कड़ा निर्णय लिया।
बताया जाता है कि एसडीएम और तहसीलदार द्वारा पूर्व में कई चेतावनियाँ देने के बावजूद जब कानूनगो ने कार्य में लापरवाही बरती, तो जिलाधिकारी ने गंभीरता से संज्ञान लेते हुए तत्काल निलंबन की कार्यवाही की।इस कार्रवाई से राजस्व विभाग के अन्य कर्मचारियों में खलबली मच गई है।
जिलाधिकारी सविन बंसल ने स्पष्ट संदेश दिया है कि लापरवाही और आदेशों की अवहेलना बर्दाश्त नहीं की जाएगी, सभी कार्मिक कार्यप्रवृत्ति सुधारें, अन्यथा अगली बारी उनकी हो सकती है।
यह सख्त निर्णय प्रशासनिक जवाबदेही और पारदर्शिता सुनिश्चित करने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है। डीएम के इस फैसले से भ्रष्टाचार में डूबे अधिकारी भयभीत नजर आ रहे हैं।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
👉 न्यूज अपडेट पाने के लिए 8218146590, 9758935377 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe to my channel
More Stories
Breeking news*कृत्रिम बुद्धिमत्ता के माध्यम से ई-गवर्नेस विषय पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरु*! पढ़ें नैनीताल अपडेट…
Breeking news: *ग्रामोत्थान REAP परियोजना की समीक्षा बैठक सम्पन्न*! पढ़ें भीमताल अपडेट…
Breeking news*बर्फबारी के बाद खुलने लगा उत्तराखंड में मौसम*! पढ़ें चमोली अपडेट…