Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

ब्रेकिंग न्यूज: दूसरे की जमीन दिखाकर बन रहा था जाली दस्तावेज! पढ़ें साजिद क्या कर रहा था…

Ad
खबर शेयर करें -

हरिद्वार । यहां फर्जीवाड़े की एक और घटना सामने आई है! उप जिलाधिकारी हरिद्वार जितेंद्र कुमार ने अवगत कराया है कि तहसीलदार हरिद्वार सचिन कुमार की जांच आख्या द्वारा अवगत कराया गया कि साजिद निवासी मुस्तफाबाद पो० धनपुरा तहसील व जिला हरिद्वार जिसकी CSC आईडी 354772620014 तथा मोबाइल नम्बर 7017561312 है।

जिनके द्वारा संचालित CSC सैंटर से आवेदन कर्ता नवाजिश पुत्र नूरआलम निवासी ग्राम मुस्तफाबाद पोस्ट धनपुरा तहसील व जिला हरिद्वार का स्थाई निवास प्रमाण पत्र आवेदन किया गया।

जिसकी संख्या UK25ES0100585235 दिनांक 09.11.2025 को ई-सर्विसेस पोर्टल पर आवेदन किया गया।

आवेदन के उपरान्त स्थाई निवास प्रमाण पत्र के दस्तावेजो के जांच में पाया गया कि कामन सर्विस केन्द्र के द्वारा आवेदन के साथ संलग्न साक्ष्यो में एक कूटरचित उद्धरण खतौनी संलग्न की गयी है।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज: *हल्द्वानी मुस्लिम बस्ती* में *फर्जी दस्तावेज बनाने वाले सीएससी सेंटर* की हरकत से अब प्रशासन हरकत में आया*! पढ़ें कहां किया निरीक्षण उप जिलाधिकारी ने...

उपरोक्त के द्वारा अपलोड की गयी कूटरचित उद्वरण नकल खतौनी ग्राम मुस्तफाबाद परगना ज्वालापुर तहसील व जिला हरिद्वार की षटवार्षिक खतौनी 1421-1426 के खाता संख्या 12 के खसरा संख्या 74 क्षेत्रफल 0.2770 है. पर मुस्तकीम पुत्र सददीक नि०ग्राम का नाम बतौर संकमणीय भूमिधर के रूप में अंकित है।

जबकि भूलेख उद्वरण नकल खतौनी के अनुसार ग्राम मुस्तफाबाद परगना ज्वालापुर तहसील व जिला हरिद्वार की षटवार्षिक खतौनी 1421-1426 के खाता संख्या 12 के खसरा संख्या 74 क्षेत्रफल 0.2770 है० पर अब्दुल मजीद पुत्र अल्लादीन नि०ग्राम का नाम बतौर संकमणीय भूमिधर के रूप में अंकित है।

उन्होंने अवगत कराया है कि आवेदन पत्र के साथ संलग्न कर फर्जी तरीके से प्रमाण पत्र निर्गत कराये जाने हेतु ऑनलाईन पोर्टल (अपणी सरकार) में दस्तावेज अपलोड किये गए।

उन्होंने अवगत कराया है कि तहसीलदार के दस्तावेजो के अवलोकन, निरीक्षण व तथ्यों के आलोक में ऐसा प्रतीत होता है कि साजिद निवासी मुस्तफाबाद पोस्ट धनपुरा तहसील व जिला हरिद्वार व अन्य के द्वारा कूटरचना करते हुए साक्ष्य तैयार कर विभिन्न प्रमाण पत्र गैर कानूनी तरीके से निर्गत कराये जाते है।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज: सरकार की रोक के बावजूद आंदोलन जारी! पढ़ें उपनल कर्मचारी अपडेट...

तथा उपरोक्त के दृष्टिगत साजिद निवासी मुस्तफाबाद पुष्टि धनपुरा तहसील व जिला हरिद्वार व अन्य के विरूद्ध नियमानुसार प्रार्थिमिकी दर्ज करने की कारवाई की जा रही है।

वर्तमान समय में निर्गत होने वाले प्रमाण पत्रों की गहन जांच की जायेगी। तथा जो फर्जी दस्तावेजों के आधार पर प्रमाण पत्र निर्गत करने वाले CSC केंद्र संचालकों के विरुद्ध कड़ी कारवाई अमल में लाई जाएगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

👉 न्यूज अपडेट पाने के लिए 8218146590, 9758935377 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें