

भीमताल। सोमवार को जिले के सभी विकास खंडों में किसान दिवस का आयोजन किया गया।
किसानों को दी योजनाओं की जानकारी,अधिकारियों ने प्रतिभाग कर किसानों की समस्याओं को सुना। विकास खण्ड भीमताल सभागार में जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने किसान दिवस में आयोजित शिविर में प्रतिभाग किया।

इस दौरान उन्होंने किसानों की समस्याओं को सुना। विभिन्न विभागों द्वारा उपस्थित किसानों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी से अवगत कराया तथा उन्हें लाभ प्रदान किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने किसानों से जुड़े विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि केंद्र एवं राज्य सरकार की किसानों के हित में संचालित सभी योजनाओं का लाभ पात्र किसानों तक समय पर पहुँचाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि किसान कभी हार नहीं मानता,वह हमेशा मेहनत करता है।
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि किसानों को नई तकनीकी एवं उन्नतशील खेती के लिए निरंतर सहयोग दें। जिलाधिकारी ने कहा, “जो धरती की सेवा करता है, धरती उसकी भी सेवा करती है।”
जिलाधिकारी ने पशुपालन विभाग को निर्देशित किया कि पशुपालकों को विभागीय योजनाओं का लाभ दिया जाए, बीमार पशुओं का त्वरित उपचार हो और पशुओं को निरोग रखा जाए।

वहीं कृषि विभाग को उन्नत कृषि यंत्रों के साथ-साथ फसल बीमा योजना का अधिक से अधिक लाभ किसानों तक पहुँचाने के निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी ने मृदा परीक्षण को अत्यंत आवश्यक बताते हुए कहा कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की चूक न हो,प्रत्येक किसान की भूमि की मृदा परीक्षण अवश्य कराया जाय।
जिलाधिकारी ने कहा कि कृषि क्षेत्र में हुए अनुसंधान एवं विकास का वास्तविक लाभ किसानों तक पहुँचना चाहिए, क्योंकि जब तक किसान तक इसका लाभ नहीं पहुँचेगा, तब तक अनुसंधान का कोई महत्व नहीं है।
उन्होंने अधिकारियों से अपेक्षा की कि वे सार्थक प्रयास करते हुए किसानों की मांग के अनुरूप सेवाएं प्रदान करें और अपनी नैतिक जिम्मेदारी का निर्वहन करें।

उद्यान विभाग को निर्देश दिए गए कि किसानों को अच्छी प्रजाति के फल पौध उपलब्ध कराए जाएं, जिससे सरकारी संस्थानों पर किसानों का भरोसा बना रहे। साथ ही सिंचाई विभाग को समय पर सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी निभाने को कहा गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि हर फसल का अपना ऋतु चक्र होता है, इसलिए किसानों और काश्तकारों को बीज,पौध एवं खाद समय पर उपलब्ध कराना आवश्यक है।
किसानों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने जैविक एवं प्राकृतिक कृषि के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि बाजार में ऑर्गेनिक उत्पादों की मांग तेजी से बढ़ रही है, ऐसे में जैविक खेती को बढ़ावा दिया जाना चाहिए।
अधिकारियों से किसानों के साथ समन्वय स्थापित कर ऑर्गेनिक खेती को प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने उद्यान विभाग को जिले में इंडिका प्रजाति के मधुमक्खी बॉक्स सहित उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर क्षेत्र प्रमुख भीमताल डॉ. हरीश बिष्ट ने कहा कि पॉलीहाउस, कृषि बीज, उपकरण एवं रसायन समय पर किसानों को उपलब्ध कराए जाने से उनकी आय में वृद्धि होगी।
इस अवसर पर कृषि, उद्यान कृषि विज्ञान केंद्र, मत्स्य पालन,पशुपालन, इफको आदि विभागों से आए अधिकारियों द्वारा किसानों को विभागीय योजनाओं की जानकारी दी।
शिविर में विभिन्न क्षेत्रों से आए किसानों द्वारा जंगली जानवरों की समस्या के साथ ही पॉलीहाउस उपलब्ध कराने,इंडिका प्रजाति की मधुमक्खी उपलब्ध कराने की मांग प्रमुखता से रखी।इस अवसर पर विभिन्न प्रगतिशील किसानों को सम्मानित भी किया गया।
इस अवसर पर क्षेत्र उप प्रमुख भीमताल उमेश पलड़िया, मुख्य कृषि अधिकारी रितु टमटा, मुख्य उद्यान अधिकारी प्रेमा राणा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी क्षेत्र से आए किसान वह अनेक जनप्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे।किसान दिवस के कार्यक्रम जिले के अन्य विकास खंडों में भी आयोजित किए गए।
इस अवसर पर किसानों द्वारा जनपद चमोली के गोचर में आयोजित किसान दिवस के मुख्य कार्यक्रम, जिसमें केंद्रीय कृषि मंत्री, एवं मुख्यमंत्री उत्तराखंड एवं कृषि मंत्री उत्तराखंड सहित अन्य के द्वारा प्रतिभाग किया गया, उक्त कार्यक्रम का किसानों द्वारा वर्चुअल माध्यम से देखा।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
👉 न्यूज अपडेट पाने के लिए 8218146590, 9758935377 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें


Subscribe to my channel
More Stories
ब्रेकिंग न्यूज़: भू-राजस्व अभिलेखों से संबंधित कक्ष में दो प्राइवेट व्यक्ति पाए गए! पढ़ें डीएम ने छापे के दौरान क्या दिए निर्देश…
Breeking news: राजस्व गांव घोषित करने की मांग होने लगी तेज! पढ़ें कब होगी चिंतन बैठक…
ब्रेकिंग न्यूज़: *अंकिता भंडारी प्रकरण पर vip को अविलंब गिरफ्तार करने को निकला केंडल मार्च*! पढ़ें: लालकुआं अपडेट…