

देहरादून। गत दिन देहरादून के परेड ग्राउंड क्षेत्र में एक युवक ने अपने ही दोस्त की सिर पर हथौड़े से कई बार वार कर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी है।
इस हृदय विदारक घटना ने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया है! पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक झारखंड निवासी संतोष साहु जो दून क्लब के पास सब्जी का ठेला लगाते थे और करनपुर क्षेत्र में परिवार सहित रहते थे।
उनकी दोस्ती बिहार निवासी शिबरन साहनी से हो गई थी जो इन दिनों इंदिरा कॉलोनी में रह रहा था। बताया जाता है कि शुक्रवार शाम ये दोनों दून क्लब के पास कुछ लोगों के साथ लूडो खेल रहे थे।
बताया जाता है कि इसी बीच खेल के दौरान संतोष ने मजाक में शिबरन से कुछ कह दिया, जिससे शिबरन नाराज हो गया और झगड़ा शुरू हो गया। झगड़े में कई लोग शामिल हो गए और संतोष के चेहरे पर चोट आ गई थी।
मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं है लेकिन जानकारी के अनुसार शिबरन ने संतोष को अस्पताल चलने को कहा। दोनों एक ही स्कूटर पर सवार होकर रवाना हुए, लेकिन रास्ते में शिबरन ने थैले से हथौड़ा निकाला और रोजगार तिराहे के पास संतोष के सिर पर जोरदार कई वार कर दिए।
इससे संतोष स्कूटर से गिर पड़ा तो इसके बाद शिबरन ने दोबारा सिर पर कई वार किए और भाग गया! बताया जाता है कि घायल संतोष को राहगीरों ने अस्पताल पहुंचाया। लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आरोपी शिबरन को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की गहराई से जांच की जा रही कि आखिर इस तरह हत्यारे ने क्यों हमला किया।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
👉 न्यूज अपडेट पाने के लिए 8218146590, 9758935377 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें


Subscribe to my channel
More Stories
ब्रेकिंग न्यूज: *उत्तराखंड में SDG Achiever Award 2024–25 के लिए नामांकन शुरू*! *युवाओं और संस्थाओं को मिलेगा सम्मान*! पढ़ें: *किस काम के लिए मिलेगा युवाओं को सम्मान*…
ब्रेकिंग न्यूज: *उत्तराखंड सरकार की कैबिनेट बैठक संपन्न* ! पढ़ें *धामी सरकार ने क्या बढ़ाया*…
ब्रेकिंग न्यूज: सीएम पुष्कर धामी के विशेष सचिव घायल! पढ़ें कहां भर्ती हैं…