Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

ब्रेकिंग न्यूज: *गूजर झाला निवासी युवा बना सेना में लेफ्टिनेंट*! पढ़ें : बिंदुखत्ता अपडेट…

Ad
खबर शेयर करें -

बिंदुखत्ता। यहां इन्द्रानगर द्वितीय गूजर झाला निवासी आनंद नाथ गोस्वामी पुत्र नारायण नाथ गोस्वामी ने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बन पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

बचपन से ही सेना में अधिकारी बनने का सपना देखने वाले आनंद ने कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प के दम पर यह मुकाम हासिल किया। उनके लेफ्टिनेंट बनने की खबर से गांव में खुशी की लहर दौड़ गई है और बधाई देने वालों का तांता लग गया है।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज: भौंरसा (2) आंगनवाड़ी केंद्र में मुस्कान केंद्र का उद्घाटन किया! पढ़ें भीमताल अपडेट...

जानकारी के अनुसार आनंद ने 12वीं तक की शिक्षा राजकीय इंटर कॉलेज, लालकुआं से प्राप्त की। इसके बाद उन्होंने एमबीपीजी कॉलेज, हल्द्वानी से स्नातक किया। वर्ष 2008 में आर्मी में भर्ती होकर उन्होंने भारतीय सेना की वायु रक्षा रेजीमेंट में अपनी सेवाएं दीं।

लेकिन उनका लक्ष्य यहीं पूरा नहीं होता था—उन्हें सेना में अधिकारी बनकर देश सेवा का बड़ा सपना साकार करना था।सेवा के दौरान ही आनंद ने पढ़ाई जारी रखी और पूरी लगन के साथ एसएसबी (सर्विस सिलेक्शन बोर्ड) की तैयारी की।

उन्होंने सेंचुरियन डिफेंस एकेडमी, देहरादून में शिशिर दीक्षित के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण लिया। अंततः उन्होंने एसएसबी पास कर भारतीय सेना में कमीशन प्राप्त किया। आनंद ने अपनी सैन्य प्रशिक्षण भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए), देहरादून से पूरी की।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज: *सवाड़ वीर सैनिकों की फैक्ट्री है*! पढ़ें *सीएम पुष्कर धामी* ने किस मेले को किया राजकीय मेला घोषित...

आनंद अब बतौर लेफ्टिनेंट भारतीय सेना में सेवाएं देने के लिए तैयार हैं। बेटे की इस उपलब्धि से परिवार में खुशी का माहौल है। पिता नारायण नाथ गोस्वामी, जो स्वयं भारतीय सेना से सेवानिवृत्त हैं, और माता गोविंदी देवी, जो गृहणी हैं—दोनों गर्व से फूले नहीं समा रहे हैं वहीं गांव में भी खुशी का माहौल है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

👉 न्यूज अपडेट पाने के लिए 8218146590, 9758935377 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें