

पौड़ी। एक के बाद एक उत्तराखंड में मानव-वन्यजीव संघर्ष लगातार तेज होता जा रहा है जो बेहद चिंता का विषय बनता जा रहा है!
वन्यजीवों के हमलों में बढ़ोतरी से लोग भय के साए में जी रहे हैं। इसी कड़ी में गढ़वाल मंडल के पौड़ी जिले में गुलदार के लगातार हो रहे हमलों ने हालात और गंभीर कर दिए हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार को आंगनबाड़ी से घर लौट रहे 4 वर्षीय बच्चे पर गुलदार के हमले से लोग अभी उबर भी नहीं पाए थे कि गुरुवार को गजल्ट गांव में गुलदार ने 45 वर्षीय राजेन्द्र नौटियाल की जान ही ले ली।
बताया जाता है कि मंदिर से पूजा कर घर आते समय घात लगाए बैठे गुलदार ने उन पर हमला कर दिया और शव को झाड़ियों में खींच कर ले गया। घटना ने पूरे गांव को दहशत में डाल दिया है।
ग्रामीणों का आरोप है कि लगातार बढ़ती घटनाओं के बावजूद वन विभाग प्रभावी कदम नहीं उठा रहा है।
ग्राम वासियों का कहना है कि विभागीय अधिकारी सिर्फ औपचारिक दौरे तक सीमित रहते हैं, जिससे लोगों में नाराज़गी बढ़ती जा रही है।
ग्रामीणों ने साफ कहा है कि जब तक डीएफओ गांव में आकर हालात का जायजा नहीं लेते और उनसे संवाद नहीं करते, वे विरोध जारी रखेंगे और शव को अंतिम संस्कार के लिए नहीं ले जाने देंगे।
राजेन्द्र नौटियाल अपने छोटे बच्चों के पालन-पोषण के लिए दूध बेचकर परिवार चलाते थे। उनकी अचानक हुई मौत से परिवार गहरे दुख और आर्थिक संकट में डूब गया है।
इससे पहले भी कोटी गांव में गुलदार एक महिला की जान ले चुका है, जबकि डोभाल ढांडरी क्षेत्र में एक महिला पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर चुका है।
लगातार हो रही ऐसी घटनाओं ने पौड़ी जिले में खौफ का माहौल बना दिया है, और लोग घर से बाहर निकलने से भी डरने लगे हैं। लोगों ने नरभक्षी गुलदार को पिंजरे में कैद करने व अत्यधिक हमलावर को मारने के आदेश देने की सरकार से मांग की है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
👉 न्यूज अपडेट पाने के लिए 8218146590, 9758935377 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें


Subscribe to my channel
More Stories
ब्रेकिंग न्यूज: यूयूएसडीए द्वारा संचालित विकास कार्यों की डीएम ने की समीक्षा! पढ़ें जनपद नैनीताल अपडेट…
ब्रेकिंग न्यूज: लालकुआं में मिली वृद्ध की लाश! पढ़ें लालकुआं अपडेट…
ब्रेकिंग न्यूज: राजेश यादव बने भीमताल के कोतवाल! पढ़ें किसे कहां मिली जिम्मेदारी…