

गाजियाबाद/हल्द्वानी। शिवा पैलेस होटल की पार्टनरशिप को लेकर चल रहा विवाद आखिरकार खूनी संघर्ष में बदल गया और पार्टनर ने ही पार्टनर की हत्या कर दी।
जानकारी के अनुसार बीती रात राजनगर एक्सटेंशन क्लासिक रेसिडेंसी के निकट होटल के पार्टनर राहुल डागर की गोली मारकर हत्या कर दी गई है।
इसमें मृतक के भतीजे आशीष के पैर में भी गोली लगी है जिसे पास के सर्वोदय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार रात करीब नौ बजे राहुल डागर अपने बहनोई अविनाश सिरोही के साथ सड़क किनारे खड़े थे कि तभी वहां कार से पहुंचे तीन युवकों ने उन पर हमला कर दिया।
बताया जाता है कि एक हमलावर ने राहुल की छाती पर गोली मार दी तभी राहुल को बचाने आए उनके भतीजे आशीष को भी हमलावरों ने गोली मार दी और हमलावर फरार हो गए।
राहुल को गंभीर हालत में संजय नगर के यशोदा अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने राहुल को मृत घोषित कर दिया।
घायल आशीष को सर्वोदय अस्पताल में भर्ती किया गया है जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जाती है। सूचना पाकर पुलिस ने छानबीन की और प्रयोग किए गए तीन कारतूस के खोखे भी बरामद किए हैं।
पुलिस के अनुसार उक्त गोली कांड से एक घंटे पहले दोनों पक्षों में राजनगर एक्सटेंशन में जमकर मौखिक विवाद भी हुआ था।
इसमें होटल पार्टनर मनीष चौधरी और नागेन्द्र चौधरी ने राहुल डागर को जान से मारने की धमकी दी थी। पुलिस के अनुसार हमलावरों की पहचान नागेन्द्र, रितेश बिंदल और एक अन्य युवक मोहित के रूप में हुई है।
राहुल पर गोली किसने चलाई इसका अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने बताया कि हल्द्वानी के शिवा पैलेस होटल में मनीष चौधरी, नागेन्द्र चौधरी, राहुल डागर, सचिन शर्मा और रितेश बिंदल पार्टनर हैं।
होटल के लेनदेन को लेकर सभी पार्टनरों में आपसी विवाद चल रहा था। शनिवार को ही रितेश बिंदल ने नंदग्राम थाने में राहुल और उनके बहनोई अविनाश के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया था।
इधर रितेश ने पुलिस को बताया था कि उसने 29 मई को राहुल से 11.60 लाख रुपए लिए थे और साढ़े 12 लाख रुपए लौटा भी दिए। इसके बावजूद राहुल उस पर लगातार पैसे लौटाने का दबाव बना रहा था और उसके घर आकर परिजनों को धमका रहे थे।
पुलिस ने तीनों हमलावरों की तलाश में टीमें लगाई हैं। राहुल डागर की मौत और आशीष के घायल होने से इलाके में सनसनी फैल गई है। बताया जाता है हल्द्वानी के शिवा पैलेस होटल के पार्टनर आपस में ही लड़ रहे थे जिसका परिणाम यह हुआ कि पार्टनरों ने ही अपने पार्टनर की जान ले ली है।
पुलिस ने कई टीमें गठित कर हत्यारों की तलाश शुरू कर दी है और शव को पीएम के लिए भेजा जा रहा है। बताया जाता है गोली राहुल के सीने में धस गई थी।












लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
👉 न्यूज अपडेट पाने के लिए 8218146590, 9758935377 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें
More Stories
ब्रेकिंग न्यूज: नहीं रहे आनंद बल्लभ लोहनी! पढ़ें लालकुआं अपडेट…
ब्रेकिंग न्यूज: आखिरकार यू ट्यूबर बिरजू मयाल फंस ही गया! पढ़ें एक साथ कितने लोगों ने की शिकायत…
ब्रेकिंग न्यूज: लालकुआं विधानसभा क्षेत्र में लगभग 80% से अधिक मतदान! सीएम ने जताया आभार…