Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

ब्रेकिंग न्यूज: *छोई में गोमांस होने के आरोप में ड्राईवर की पिटाई और वाहन रोकने सहित कई मामलों में हाईकोर्ट गंभीर*! पढ़ें किस नेता पर चली चाबुक…

Ad
खबर शेयर करें -

नैनीताल। नैनीताल हाईकोर्ट की खंडपीठ ने रामनगर के भाजपा नेता मदन जोशी के खिलाफ दंगा भड़काने की सुनियोजित साजिश करने के आरोप पर नैनीताल पुलिस को उनके खिलाफ कार्यवाही कर हाईकोर्ट को रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा है।

छोई में गौमांस के आरोप में 23 तारीख को ड्राइवर नासिर की पिटाई के मामले में उनकी पत्नी नूरजहां की ओर से हाईकोर्ट में सुरक्षा याचिका डाली गई थी।

नूरजहां की अधिवक्ता मृणाल कंवर ने कोर्ट को बताया कि स्थानीय नेता मदन जोशी द्वारा लगातार भड़काऊ फेसबुक पोस्ट और लाइव करके अपने 23 तारीख के कृत्य को सही बताया जा रहा है और लगातार धार्मिक भावनाएं भड़काई जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज: *उत्तराखंड स्थापना दिवस "रजत जयंती" कार्यक्रमों को लेकर मंत्री उतरे धरातल पर अधिकारियों को दिए यह निर्देश! पढ़ें रजत जयंती अपडेट...

कोर्ट ने रामनगर पुलिस को आदेश दिया है कि वह सुनिश्चित करें कि मदन जोशी और उनके अन्य कोई फॉलोअर सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट ना करें और मदन जोशी द्वारा जो भी भड़काऊ पोस्ट की गई है उनको जांच अधिकारी फेसबुक से हटाएं।


पुलिस के अधिवक्ता ने हाईकोर्ट को बताया छोई में उस दिन वाहन में जो मांस ले जाया जा रहा था वह भैंस का मांस था जिसका निर्धारित लाइसेंस और फूड सेफ्टी सर्टिफिकेट बरेली से आपूर्तिकर्ता द्वारा जारी किया गया था।

हाईकोर्ट ने साथ ही रामनगर पुलिस को निर्देश दिया है कि वह सुप्रीम कोर्ट की तहसील पूनावाला मामले में भीड़ द्वारा की जाने वाली हिंसा को लेकर जारी की गई गाइडलाइन का अक्षरसः पालन करें, और नैनीताल पुलिस को निर्देशित किया है कि वह अभियुक्त मदन जोशी के किसी भी प्रकार के राजनीतिक दबाव में न आकर कानून और सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के हिसाब से इस मामले में कड़ी कार्रवाई करें और 7 दिन में हाई कोर्ट को रिपोर्ट्स सौंपे।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज: *नए समाजवाद की सोच थी आचार्य नरेंद्र देव*! पढ़ें ३१ अक्टूबर जयंती पर विशेष...

इससे पहले मामले की आज सवेरे हुई सुनवाई में पुलिस की ओर से 2:00 तक रिपोर्ट देने का समय मांगा गया था जिसके बाद 2:00 नैनीताल पुलिस की ओर से हाई कोर्ट को बताया गया कि इस मामले में दो लोगों की गिरफ्तारी हो गई है और शेष के खिलाफ भी जल्द कार्रवाई होगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

👉 न्यूज अपडेट पाने के लिए 8218146590, 9758935377 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें