

रुद्रपुर। देश के गृह मंत्री अमित शाह आगामी 19 जुलाई को उधमसिंह नगर पहुंच रहे हैं, वह स्पोर्ट्स स्टेडियम में उत्तराखण्ड निवेश उत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे।
इस कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर उत्तराखंड के कृषि, कृषक कल्याण एवं ग्राम्य विकास व जनपद प्रभारी मंत्री गणेश जोशी ने जिला सभागार में अधिकारियों की एक बैठक ली तथा तैयारी का जायजा लिया।
उन्होंने कहा कि कार्यक्रम को भव्य बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जायेगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी तैयारियां समय से पूर्ण कर ली जायें। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में सुन्दर बेहतर पण्डाल, साउंड सिस्टम के साथ ही सुचारू विद्युत व्यवस्था रखी जाये, वैकल्पिक व्यवस्था बतौर जनरेटर भी रखा जाये।
जनपद प्रभारी मंत्री ने कहा कि पण्डाल में वीवीआईपी, वीआईपी, प्रेस प्रतिनिधियों के लिए अलग-अलग सुविधाजनक स्थान चिन्हित किया जाये तथा आने-जाने के लिए गैलरी भी अलग से बनायी जाये।
उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर चिकित्सा स्टॉल लगाने के साथ ही कार्यक्रम स्थल व पार्किगं में पेयजल, मोबाईल शौचालय व्यवस्था व सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
👉 न्यूज अपडेट पाने के लिए 8218146590, 9758935377 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें


Subscribe to my channel
More Stories
ब्रेकिंग न्यूज: भीमताल ब्लॉक प्रमुख डॉ हरीश बिष्ट ने किया स्कूलों का निरीक्षण! बच्चे नहीं पढ़ सके हिंदी! पढ़ें भीमताल अपडेट…
ब्रेकिंग न्यूज: डीएम ललित मोहन रयाल ने मुख्यमंत्री घोषणाओं की प्रगति पर की चर्चा और दिए आवश्यक दिशा निर्देश! पढ़ें नैनीताल अपडेट …
ब्रेकिंग न्यूज: आयुक्त से मिले नव नियुक्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक! पढ़ें नैनीताल अपडेट…