
देहरादून। (प्रधान संपादक जीवन जोशी) उत्तराखंड में 2027 मिशन को लेकर भाजपा बूथ से लेकर प्रदेश तक अपना अध्यक्ष बना चुकी है लेकिन सत्ता की दौड़ में शामिल कांग्रेस अब तक अपना अध्यक्ष नहीं चुन सकी है! जबकि अभी विपक्ष में वनवास भुगत रही है! ये नहीं कांग्रेस में तारणहारों की कमी है लेकिन वहां बैठे कुछ मगरमच्छ कांग्रेस को समाप्त करने का एक सूत्रीय मानो कार्यक्रम चलाए हुए हैं!
मैं की भावना जिस संगठन में आ जाती है तब वह संगठन मटियामेट हो जाता है! सामूहिक राय के बिना संगठन नहीं चलते! कांग्रेस में ऊर्जावान कार्यकर्ता की भरमार है लेकिन संगठन एक राय न होने से कांग्रेस रसातल की तरफ बढ़ रही है!
इधर भाजपा ने अपना चुनावी गणित बिठा दिया है इसके परिणाम त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में देखने को मिलेंगे! भाजपा में भी कहीं कहीं संगठन में बिखराव नजर आ रहा है! कई जगह विधायक की पसंद के मंडल अध्यक्ष नहीं बनने से भी सरकार और संगठन में दूरी नजर आ रही है जिसका चुनाव में नुकसान होने की आशंका है!
भाजपा में चाहे कुछ हो लेकिन कमल के चिन्ह को लोग पसंद करने लगे हैं! इसे पीएम नरेंद्र मोदी का जादू कहें या फिर सनातन धर्म द्वारा किया गया परिवर्तन! उत्तराखंड ही नहीं पूरे देश में कमल खिल रहा है जो धर्म निरपेक्ष ताकतों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है!
हिंदू धर्म की रक्षा करने वालों की भीड़ नित्य बढ़ रही है इसका ताजा उदाहरण दिल्ली में आप नेता केजरीवाल की हार कह सकते हैं! उत्तराखंड में पुष्कर सिंह धामी सरकार ने चार साल से जिस धारा से काम किया है उसमें कुछ अपवाद हो सकते हैं लेकिन फिर भी सरकार ने कई काम किए हैं!
रोजगार को प्राथमिकता देने के उद्देश्य से टूरिज्म को बढ़ावा! नकल माफिया पर चाबुक सहित कई मामलों में पुष्कर सिंह धामी ने नए आयाम स्थापित किए हैं इसी के चलते पीएम नरेंद्र मोदी उनको अपना छोटा भाई कह गए! प्रतिस्पर्धा की दौड़ में देहरादून से दिल्ली और नागपुर दौड़ लगाने वालों पर भी मानो नकेल लग गई!
पुष्कर धामी ने युवा सोच को लेकर कई काम किए हैं जिससे पंडित नारायण दत्त तिवारी के बाद उनका ही नाम नेम प्लेट में नजर आएगा जिन्होंने पांच साल तक सरकार चलाई है!












लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
👉 न्यूज अपडेट पाने के लिए 8218146590, 9758935377 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें
More Stories
ब्रेकिंग न्यूज: 26.23 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित केंद्रीय विद्यालय खटीमा का सीएम पुष्कर धामी ने किया लोकार्पण! पढ़ें सीएम ने किसका जताया आभार…
ब्रेकिंग न्यूज: पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय भीमताल का पूर्व केद्रीय राज्य मंत्री/सांसद अजय भट्ट ने किया लोकार्पण! पढ़ें भीमताल अपडेट …
ब्रेकिंग न्यूज: नहीं रहे आनंद बल्लभ लोहनी! पढ़ें लालकुआं अपडेट…