

देहरादून। उत्तराखंड में रोज नए धमाके कर रही उर्मिला सनावर ने फिर खोला दुष्यंत गौतम के खिलाफ मोर्चा! उन्होंने आरती गौड़ के साथ तस्वीरें साझा कर एक बार फिर आरती गौड़ को मुसीबत में डाल दिया है!
अंकिता भंडारी प्रकरण में सीबीआई जांच शुरू हो गई है और सीएम पुष्कर धामी सरकार ने कहा है जनता की भावना और अंकिता के माता पिता की मांग पर सरकार ने सीबीआई जांच का निर्णय लिया है!
इसके इतर उर्मिला सनावर ने उत्तराखंड के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम के खिलाफ एक बार फिर मोर्चा खोल दिया है। उर्मिला ने इस बार दुष्यंत गौतम की आरती गौड़ के साथ तस्वीरें साझा की है।
कैप्शन में लिखा ‘दुष्यंत कुमार गौतम उर्फ गट्टू, मेरे भाई, आज मेरा तुमसे एक सवाल है। हो सकता है तुम फिर से मेरी ID ब्लॉक करवा दो, लेकिन मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। तुम्हारी और आरती गौर की इतनी सारी तस्वीरें एक साथ होना महज़ इत्तेफ़ाक नहीं हो सकता, क्योंकि वह न तो तुम्हारी PRO है और न ही तुम्हारी पत्नी’
उर्मिला ने आगे लिखा, ’23 मई की रात को मेरे घर में आरती गौड़ ने चोरी की। सुरेश राठौड़ ने कहा कि यह चोरी दुष्यंत गौतम ने करवाई थी, और अंकिता भंडारी मर्डर केस में भी तुम्हारा हाथ था।
उसने कहा कि तुम उस रात वहां थे। यह मैंने नहीं कहा, बल्कि सुरेश राठौर ने कहा’।उर्मिला ने कहा ‘मान लेते हैं कि यह झूठ है। आज तुम्हें जनता को जवाब देना होगा कि आरती गौड़ तुम्हारी हर फ़ोटो में क्यों है, और जब मेरे घर में चोरी हुई, तो उस सुबह मैंने पहला कॉल तुम्हें किया था, लेकिन तुमने तुरंत फ़ोन काट दिया। इसका मतलब है कि तुमने ही मेरे घर में चोरी करवाई’।
अंकिता भंडारी प्रकरण पर vip को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग लोगों के जेहन में ज्वाला की भांति जहां तहां दिख रही है जो धामी सरकार के लिए बड़ी अग्नि परीक्षा बनती जा रही है क्योंकि सन्नीकट चुनाव की डुगडुगी बजने वाली है!
धामी सरकार ने सीबीआई जांच करने की मांग मानकर कुछ हद तक विरोध को कम करने का प्रयास किया है! लेकिन जांच कितनी जल्दी अपनी रिपोर्ट देगी ये लोगों के लिए नजीर होगा!
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
👉 न्यूज अपडेट पाने के लिए 8218146590, 9758935377 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें


Subscribe to my channel
More Stories
ब्रेकिंग न्यूज: *अरविंद कुमार पाण्डे बने मुख्य विकास अधिकारी नैनीताल*! पढ़ें: *पीसीएस आकाश जोशी* कहां के बने डिप्टी कलेक्टर…
ब्रेकिंग न्यूज: *लिव–इन–रिलेशनशिप दुष्कर्म केस*! पढ़ें लालकुआं अपडेट…
ब्रेकिंग न्यूज! *व्यंग*! *पागल को किसी दूसरे पागल से डरते हुए देखा है* ? पढ़ें: वेनेजुएला की भौजी और भूरा भाई की खुन्नस… व्यंग…