

रामनगर। नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड के अध्यक्ष मुकेश बोरा के नेतृत्व में दुग्ध समिति सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित किया गया क्षेत्र मालधनचौड़ तुमरिया में मुख्य अतिथि रामनगर विधायक दिवान सिंह बिष्ट ने महिला दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति का शुभारंभ दीपप्रज्वलित कर सुचारु किया ।
प्रथम दिन दुग्ध समिति द्वारा 70 लीटर दूध प्राप्त हुआ सम्मेलन में मुकेश बोरा ने गुज्जरों के विकास में महिलाओं की भागीदारी सौ प्रतिशत करने एवं दुग्ध उत्पादन बढ़ाने के निर्देश दिये ।
दुग्ध उत्पादको को मुकेश बोरा ने संबोधन में कहा संस्था लगातार दुग्ध उत्पादको को प्रोत्साहित का कार्य करने का कार्य कर रही है विशेषकर खत्ता क्षेत्र के विकास के लिये संस्था द्वारा योजनाएं चलाई जा रही है ।
जिसका वृहद प्रसार -प्रचार कर उत्पादको को सहकारिता से जोड़कर उनके आर्थिक सामाजिक उत्थान के लिये प्रसासरत है सम्मेलन को संबोधित करते हुऐ रामनगर के विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने कहा सरकार वन गुज्जरों के आय बढ़ाने के लिये विभिन्न कार्यों का संचालन कर रही है।
जिसका लाभ सभी को प्राप्त होगा दुग्ध संघ द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को सक्षम तरीके से क्रियान्वयन करने पर दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा को बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की दुग्ध समिति सम्मेलन कार्यक्रम ग्रामीण क्षेत्र शिवनाथपुर नई बस्ती , कुम्मूगड़ार ,गांधीनगर में किया गया ।
इस कार्यक्रम में सामान्य प्रबंधक अनुराग शर्मा , डारेक्टर कृष्ण कुमार शर्मा ,प्रबंधक प्रशासन संजय सिंह भाकुनी , प्रबंधक शांति कोरंगा ,डायरेक्टर कृष्ण कुमार शर्मा ,गोविंद मेहता ,सुभाष बाबू ,मुन्नी आर्या ,कमला मेहता उमेश यादव , नंदनगिरि,खत्ता क्षेत्र की अध्यक्ष श्रीमती रेहाना ,हुस्न बानो,मो सफी ,मो वसीर उपस्थित रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
👉 न्यूज अपडेट पाने के लिए 8218146590, 9758935377 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe to my channel
More Stories
Breeking news: *2027 के विधानसभा चुनाव में क्या भाजपा पंजाब फतह करेगी* ?*जटिल समस्या से घिरती भाजपा*! पढ़ें : “पंजाब की ताजा” अपडेट…
Breeking news: *हडसन नदी में तैरती बर्फ*! *न्यूयॉर्क की सड़कों पर बर्फ के ढेर*! पढ़ें : हाल…ए न्यूयार्क…
Breeking news*कृत्रिम बुद्धिमत्ता के माध्यम से ई-गवर्नेस विषय पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरु*! पढ़ें नैनीताल अपडेट…