Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

ब्रेकिंग न्यूज: उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस पर छोटे भाई की पीठ फिर थप थपा गए पीएम नरेंद्र मोदी! पढ़ें राजधानी अपडेट…

Ad
खबर शेयर करें -

देहरादून। राज्य स्थापना दिवस पर अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समान नागरिक संहिता (यूसीसी), धर्मांतरण विरोधी समेत कई कानूनों को लागू करने के साहसिक फैसलों पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पीठ थपथपाई है। सीएम पुष्कर धामी ने पीएम नरेंद्र मोदी का जोरदार स्वागत किया।

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि अन्य राज्यों के लिए धामी सरकार ने मिसाल पेश की है। प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में चल रही सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि सरकार ने यूसीसी को गंभीरता से लागू करते हुए, दूसरे राज्यों के लिए भी मिशाल प्रस्तुत की है।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज: सामाजिक कुरीतियों और समस्या को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिला प्रतिनिधिमंडल! पढ़ें नशे के खिलाफ जबरदस्त अभियान...

राज्य सरकार ने धर्मांतरण विरोधी, दंगा नियंत्रण कानून से भी राष्ट्रहित को लेकर साहसिक नीति अपनाई है। प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन के समापन में शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राज्य स्थापना की रजत जयंती से उत्तराखंड विकास की नई उंचाई छूते हुए गर्व के साथ आगे बढ़ेगा।

उन्होंने प्रदेशवासियों से अपेक्षा व्यक्त करते हुए कहा कि देश जब देश आजादी का 100 साल मानएगा, तब उत्तराखंड किस ऊंचाई पर होगा, हमें यह रास्ता चुनना है।

उन्होंने कहा इसलिए इंतजार किए बिना हमें अपने रास्ते पर चल पड़ना होगा, भारत सरकार इस यात्रा में हमेशा उत्तराखंड सरकार के साथ खड़ी रहेगी।

पीएम मोदी ने उत्तराखंड सरकार के सेब और कीवी के किसानों को डिजिटल करेंसी में अनुदान देने पर भी तारीफ की। कहा कि आधुनिक तकनीक के माध्यम से आर्थिक मदद की ट्रैकिंग करना संभव हो रहा है। इसके लिए मैं राज्य सरकार, आरबीआई और सभी स्टेक होल्डरों की प्रशंसा करता हूं। इस दौरान उन्होंने कहा वह हर संभव मदद करने को तैयार हैं।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज: उत्तराखंड की रजत जयंती समारोह पूर्वक मनाई! पढ़ें नैनीताल अपडेट...
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

👉 न्यूज अपडेट पाने के लिए 8218146590, 9758935377 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें