Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

ब्रेकिंग न्यूज: प्रेम चंद्र अग्रवाल सहित तीन मंत्रियों को आवास खाली करो का दिया नोटिस! पढ़ें देहरादून हलचल…

Ad
खबर शेयर करें -

देहरादून। सरकार के चौथे साल में उत्तराखंड की धामी सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार होना है, इसके लिए हलचल तेज हो गई है। राज्य संपति विभाग ने तीन मंत्री आवास खाली करने को नोटिस भेजा है।

उत्तराखंड राज्य संपत्ति विभाग ने देहरादून में कैबिनेट मंत्री स्तर के तीन आवासों को खाली कराने के लिए नोटिस जारी किए।

बताते चलें पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को इस्तीफे के चलते जबकि चंदन रामदास के निधन के बाद उनके परिजनों को आवास खाली करना था। एक आवास सेतु आयोग के उपाध्यक्ष राजशेखर जोशी को मिला हुआ है, उन्हें भी आवास खाली करना होगा। विदित हो, कैबिनेट मंत्री चंदनराम दास का अप्रैल 2023 में निधन हो गया था।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज: निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण 29 अगस्त को! पढ़ें पहली बैठक कब होगी...

उन्हें दून की यमुना कॉलोनी में एक आवास अलॉट किया गया था जो उन के निधन के बाद राज्य संपत्ति विभाग को नहीं मिल पाया।बीती 16 मार्च को प्रेमचंद अग्रवाल ने मंत्री पद से इस्तीफा दिया था।

उन्हें भी आवास खाली करना था। आवास खाली नहीं होने पर राज्य संपत्ति विभाग के व्यवस्था अधिकारी रविंद्र पांडेय ने नोटिस जारी कर दिए। सचिव, राज्य संपत्ति रणवीर सिंह चौहान ने नोटिस भेजे जाने की पुष्टि की।

इस बीच, राज्य संपत्ति अधिकारी लक्ष्मण सिंह ने बुधवार को विधानसभा पहुंचकर, मंत्रियों के रिक्त कार्यालयों की स्थिति परखी।साथ ही मंत्री कार्यालयों में चल रहे अधिकारियों के दफ्तरों का भी ब्योरा लिया।

उन्होंने सभी कार्यालयों की साफ सफाई करने के निर्देश दिए ताकि मंत्रिमंडल विस्तार की स्थिति में कार्यालय आवंटन में कोई दिक्कत सामने न आए , राज्य संपत्ति विभाग के स्तर से अचानक तेजी को मंत्रिमंडल विस्तार की कवायद से जोड़कर देखा जा रहा है।

विदित हो मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर संकेत दे चुके हैं।बीते रोज उनके विधानसभा पहुंचने को भी मंत्रिमंडल विस्तार से ही जोड़कर देखा गया। बताया जाता है कि इस बीच राज्य संपत्ति विभाग ने अपने वाहन बेड़े में कुछ बेहतर स्थिति वाले इनोवा वाहनों को भी रिजर्व में रख दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज: दस दिन की उपस्थिति एक साथ लगाने वाले चिकित्सक को सीसी कैमरे की मदद से पकड़ा! पढ़ें कहां का है मामला...
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

👉 न्यूज अपडेट पाने के लिए 8218146590, 9758935377 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें