Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

ब्रेकिंग न्यूज: अदालत के आदेश पर राहुल विजय देगा आज पेपर! पढ़ें 232 करोड़ का है आरोपी राहुल विजय…

Ad
खबर शेयर करें -

उत्तराखंड। जौलीग्रांट एयरपोर्ट में कथित 232 करोड़ रुपये गबन के आरोपी पूर्व वरिष्ठ प्रबंधक (वित्त) राहुल विजय को सीबीआइ कोर्ट ने पेपर देने की अनुमति दे दी है। बताते चलें राहुल विजय के आज 13 और 17 दिसंबर को दो पेपर होने वाले हैं।

विशेष न्यायाधीश सीबीआई मदन राम ने आरोपी को पुलिस अभिरक्षा में कारागार से परीक्षा केंद्र तक ले जाने के आदेश जारी किए हैं।

इस संबंध में अदालत ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून और जिला अधीक्षक जिला कारागार को आदेश दिए हैं। एयरपोर्ट अथारिटी ऑफ इंडिया (एएआई) के वरिष्ठ प्रबंधक (वित्त) राहुल विजय वर्तमान में जयपुर एयरपोर्ट पर तैनात था।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज: बाल विकास परियोजना रामनगर के अंतर्गत दाबका नदी में खनन को आये श्रमिक परिवार के लाभार्थियों के लिए मुस्कान केंद्र गजपुर दाबका का शुभारम्भ! पढ़ें किसने किया श्री गणेश...

उसे सीबीआई ने 30 अगस्त को जयपुर से गिरफ्तार किया और देहरादून लेकर पहुंची थी। उसके खिलाफ देहरादून एयरपोर्ट अधिकारी ने शिकायत की थी।

राहुल विजय देहरादून एयरपोर्ट पर 2019 से 2022 तक तैनात रहा था। उस दौरान यहां पर नए टर्मिनल के भवन का निर्माण हो रहा था। इस दौरान गबन किया। सीबीआई कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया था कि उसने चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से एलएलबी के सेमेस्टर पांच की परीक्षा दी थी।

इसमें उसके दो बैक पेपर आए हैं, जिसकी परीक्षा 13 और 17 दिसंबर में होनी है।

इस परीक्षा के लिए उसे परीक्षा केंद्र सिकंदराबाद, बुलंदशहर उत्तर प्रदेश जाना है। ऐसे में उसे परीक्षा केंद्र में परीक्षा देने की अनुमति प्रदान की जाए।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं:बिन्दुखत्ता निवासी युवक की सड़क हादसे में मौत,आर्मी भर्ती की तैयारी करने जा रहा था डॉर्बी ग्राउंड...

विवेचक की ओर से विरोध करते हुए कहा कि आरोपी को 9 दिसंबर को पुलिस अभिरक्षा में सीबीआई जयपुर राजस्थान के समक्ष पेशी के लिए भेजा गया है। इसके बाद उसे 10 दिसंबर से 12 दिसंबर तक पीसीआर रिमांड के लिए सीबीआइ नई दिल्ली की सुपुर्दी में दिया गया है।

अदालत ने प्रार्थनापत्र को स्वीकार करते हुए आरोपी को पुलिस अभिरक्षा में शामिल होने की अनुमति प्रदान की है। आज पुलिस अभिरक्षा में राहुल विजय अपने दो पेपर देगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

👉 न्यूज अपडेट पाने के लिए 8218146590, 9758935377 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें