Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

ब्रेकिंग न्यूज: “यूनिफाइड सिविलकोड (UCC) में पिछड़ा जिला*! पढ़ें नैनीताल अपडेट…

Ad
खबर शेयर करें -

नैनीताल। प्रदेश में लागू यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) के संदर्भ में मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में अपर जिलाधिकारी नैनीताल शैलेंद्र सिंह नेगी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबंधित अधिकारियों के साथ यूनिफाइड सिविलकोड (UCC) पर चर्चा करते हुए उन्हें निर्देशित किया कि जनसंख्या की दृष्टि से नैनीताल 4वें स्थान पर है।

जबकि UCC में रजिस्ट्रेशन के मामले में 12वें स्थान पर जो अत्यंत खेद का विषय है। आतिथि तक नैनीताल जनपद में UCC में लगभग 38336 आवेदन ही हुए हैं जिनमें से 178 पेंडिंग हैं और 03 अपील में हैं।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज: *दुनियां में बढ़ते असंतोष के बीच गौतम बुद्ध के विचार आज भी प्रासंगिक*! पढ़ें खास अपडेट...

आयुक्त, नगर निगम हल्द्वानी सहित समस्त नगर पालिका ईओ, डीपीआरओ आदि अन्य संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि एक सप्ताह के भीतर UCC रजिस्ट्रेशन में अप्रत्याशित प्रगति के लिए जनपद के समस्त अधिकारियों को पूर्ण मनोयोग से कार्य करने की निर्देश दिए।

अपर जिलाधिकारी ने समस्त नगर पालिका अधिशासी अधिकारियों व नगर निगम हल्द्वानी के अधिकारियों को भी निर्देशित किया कि उनके क्षेत्रांतर्गत स्थित सार्वजनिक स्थलों की दीवारों पर बाल पेंटिंग व राइटिंग, होर्डिंग, कैंपिंग आदि के माध्यम से UCC का प्रचार प्रसार करने व रजिस्ट्रेशन के लिए क्षेत्र की जनता को UCC का महत्व बताते हुए आवेदन करने के लिए प्रोत्साहित करें।

उन्होंने कहा प्रत्येक नगर पालिका अपने क्षेत्र की आबादी का कम से कम 15% के हिसाब से UCC में रजिस्ट्रेशन कराने का लक्ष्य निर्धारित करें और उसको पूरा करें।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज: भाई के निधन के बावजूद दूसरे ही दिन संसद पहुँचे अजय भट्ट! पढ़ें क्या कहते हैं समर्थक...

अपर जिलाधिकारी ने संबंधित समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि एक सप्ताह के भीतर UCC रजिस्ट्रेशन में अपेक्षित प्रगति न होने पर संबंधित के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

👉 न्यूज अपडेट पाने के लिए 8218146590, 9758935377 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें