Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

ब्रेकिंग न्यूज: नकली सोना बैंक में गिरवी रख लोन लेने वाले पुलिस की गिरफ्त में! पढ़ें कैसे लेते थे लोन…

Ad
खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। नकली सोना बैंक में गिरवी रख लाखों का लोन लेने का मामला यहां चर्चा में है। पुलिस ने नकली सोना बैंक में रखने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है।

जानकारी के अनुसार जनपद में वर्ष 2024-2025 में थाना हल्द्वानी, वनभूलपुरा व मुखानी क्षेत्रान्तर्गत स्थित बैंक आफ बड़ौदा, केनरा बैंक में कुछ लोगों द्वारा सोना गिरवी रखकर गोल्ड लोन लिया गया था।

बताया जाता है बैंक आडिट के दौरान बंधक रखे गये आभूषण नकली पाये गये, जिसके परिपेक्ष्य में बैंक की ओर से उक्त मामले में मुकदमे दर्ज कराये गये।

इसके बाद एसएसपी नैनीताल द्वारा घटनाक्रम को देखते हुए पुलिस और एसओजी की टीमें गठित कर छानबीन शुरु की गई।इसी क्रम में मुखबिर की सूचना पर राजेश कुमार यादव प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी के नेतृत्व में पुलिस की टीम द्वारा पंडित दीन दयाल उपाध्याय पार्क नैनीताल रोड से अभियुक्त अभिषेक सिंह नेगी व पवन सिंह फर्सवाण के कब्जे से 6 अदद वजन करीब 111 ग्राम नकली सोने की व कूट रचित होलोग्राम अंकित चूड़ियां बरामद की गयी।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मतदान दोपहर बाद हुआ तेज! पढ़ें चुनाव अपडेट...

बताया जाता है कि परीक्षण पर चूड़ियों के नकली होने की पुष्टि हुई है। इस सम्बन्ध में उक्त आरोपी दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध थाना हल्द्वानी में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

अभियुक्तगणों को न्यायालय में पेश किया जायेगा, आरोपियों ने पूछताछ पर बताया गया कि उनके गिरोह में एक व्यक्ति अल्मोड़ा का व कुछ लोग दिल्ली के भी शामिल हैं।

बताया जाता है नकली सोना दिल्ली से बहुत कम दाम में आता है, जिस पर होलमार्क वह स्वयं लगवा लेते हैं जिससे कि इस सोने के असली होने की पहचान बैंक वाले भी नहीं कर पाते हैं ।

आरोपियों ने कहा वह इस नकली सोने को ऐसे बैंकों में गिरवी रखकर गोल्ड लोन ले लेते है,जो कि सोने की ज्यादा जाँच नहीं करते हैं और जब गोल्ड लोन से पैसा मिलता है तो उसे हम आपस में बराबर –बराबर बांट लेते है। पुलिस ने नकली सोना बैंक में गिरवी रखने वाले गिरोह को दबोचने में सफलता हासिल की है जिसकी लोगों द्वारा प्रशंसा की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज: मतदान के लिए उमड़ने लगी भीड़! पढ़ें मतदान दिवस समाचार...
Ad Ad Ad Ad

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

👉 न्यूज अपडेट पाने के लिए 8218146590, 9758935377 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें