

देहरादून। तीन साल बाद अंकिता भंडारी प्रकरण को लेकर सीबीआई जांच की घोषणा हुई है! उत्तराखंड के बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा सीबीआई जांच की संस्तुति देना न केवल एक प्रशासनिक निर्णय है, बल्कि यह तीन वर्षों से चले आ रहे जनआक्रोश, सामाजिक दबाव और न्याय की निरंतर मांग का प्रतिफल भी माना जा रहा है!
आंदोलनकारी इसे जनता की जीत बता रहे हैं तो वहीं सरकार इसे अंकिता के माता पिता की मांग पर लिया गया सरकार का सही निर्णय यह फैसला ऐसे समय में आया है जब प्रदेश में इस प्रकरण को लेकर फिर से जनभावनाएं उफान पर थीं और सरकार की भूमिका पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे थे।
अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने के लिए प्रदेश भर में माताओं-बहनों, सामाजिक संगठनों और विभिन्न राजनीतिक दलों ने समय-समय पर आवाज उठाई। हालांकि इस पूरे संघर्ष के दौरान यह भी देखने को मिला कि कुछ तत्वों ने इस संवेदनशील मुद्दे को राजनीतिक लाभ या व्यक्तिगत स्वार्थ के लिए भुनाने का प्रयास किया।
इसके बावजूद, जनदबाव लगातार बना रहा और अंततः सरकार को एक बड़ा निर्णय लेने के लिए बाध्य होना पड़ा। मुख्यमंत्री धामी की निर्णय-प्रक्रिया को लेकर यह धारणा रही है कि वे त्वरित प्रतिक्रिया के बजाय परिस्थितियों की गहन समीक्षा के बाद कदम उठाते हैं। अंकिता भंडारी प्रकरण में भी सरकार का यही रुख देखने को मिला।
लंबे समय तक यह तर्क दिया जाता रहा कि किसी भी बड़े निर्णय से पहले तथ्यों की जांच और कानूनी कसौटी पर परख आवश्यक है। आलोचक इसे देरी मानते रहे, लेकिन समर्थकों का मत रहा कि जल्दबाजी में लिया गया फैसला न्याय की प्रक्रिया को कमजोर कर सकता है।राजनीतिक दृष्टिकोण से देखें तो यह मामला सरकार के लिए अत्यंत संवेदनशील रहा है।
ऐसे में सीबीआई जांच की संस्तुति देना यह संकेत देता है कि सरकार अब इस प्रकरण को राज्य की सीमाओं से ऊपर उठाकर केंद्रीय एजेंसी के हवाले करने को तैयार है।
इससे यह संदेश जाता है कि सरकार कुछ मामलों में केंद्रीय जांच एजेंसी को अंतिम विकल्प के रूप में नहीं, बल्कि जनविश्वास बहाल करने के साधन के रूप में देख रही है।
सामाजिक दृष्टि से अंकिता भंडारी मामला केवल एक आपराधिक घटना नहीं रह गया है, बल्कि यह प्रदेश की बेटियों की सुरक्षा, सत्ता-संरक्षण और न्याय व्यवस्था की विश्वसनीयता से जुड़ा प्रश्न बन चुका है।
उत्तराखंड आंदोलन के इतिहास को देखते हुए यह राज्य संवेदनशील मुद्दों पर चुप रहने वाला नहीं रहा है। यही कारण है कि इस मामले में सरकार का हर कदम जनभावनाओं की कसौटी पर तौला गया।
सीबीआई जांच की संस्तुति के बाद अब अपेक्षा यही है कि जांच निष्पक्ष, पारदर्शी और समयबद्ध होगी। यह फैसला तभी सार्थक माना जाएगा जब जांच के दायरे में सभी दोषी, चाहे वे कितने ही प्रभावशाली क्यों न हों, कानून के शिकंजे में आएं।
यदि जांच निष्पक्ष रूप से आगे बढ़ती है, तो यह सरकार की साख को मजबूत करेगा। वहीं, किसी भी प्रकार की शिथिलता या दबाव में लिया गया कदम सरकार के लिए भारी पड़ सकता है।
अंकिता भंडारी प्रकरण में सीबीआई जांच की संस्तुति उत्तराखंड की राजनीति और प्रशासन में एक निर्णायक मोड़ मानी जा सकती है।
अब यह जांच एजेंसी और सरकार, दोनों की जिम्मेदारी है कि वे इस निर्णय को केवल घोषणा तक सीमित न रखें, बल्कि इसे न्याय तक पहुंचाने का माध्यम बनाएं। तभी यह कहा जा सकेगा कि अंकिता को सचमुच न्याय मिला और जनविश्वास बहाल हुआ।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
👉 न्यूज अपडेट पाने के लिए 8218146590, 9758935377 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe to my channel
More Stories
ब्रेकिंग न्यूज: *गैस और सी एन जी स्टेशन होंगे स्थापित*! पढ़ें: नई पहल…
ब्रेकिंग न्यूज: *अंकिता हम शर्मिंदा हैं तुम्हारे कातिल जिंदा हैं*! पढ़ें *लालकुआं विधानसभा क्षेत्र अपडेट*…
ब्रेकिंग न्यूज*टायर फैक्ट्री में आग से लाखों की संपत्ति खाक*! पढ़ें रुद्रपुर अपडेट…