

हल्द्वानी। जिलाधिकारी नैनीताल के निर्देशों के अनुपालन में आज हल्द्वानी नगर क्षेत्र के वर्कशॉप लाइन एवं ठंडी सड़क क्षेत्रों में अतिक्रमण हटाने तथा महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से एक संयुक्त अभियान चलाया गया।
इस अभियान का नेतृत्व एसडीएम हल्द्वानी राहुल शाह ने किया, जिनके साथ तहसीलदार हल्द्वानी मनीषा बिष्ट एवं नगर निगम की प्रवर्तन टीम मौजूद रही।

अभियान के दौरान सड़क किनारे अवैध रूप से लगी हुई 20 से अधिक रेहड़ियां, फड़ एवं अतिक्रमण हटाए गए। कई दुकानदारों द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर फैलाया गया सामान भी जब्त किया गया।
साथ ही, मौके पर पाए गए दो घरेलू एलपीजी सिलेंडर, जिन्हें व्यावसायिक गतिविधियों में अवैध रूप से उपयोग किया जा रहा था, को भी तत्काल जब्त कर आवश्यक कार्रवाई के लिए संबंधित विभाग को सुपुर्द किया गया।
जनसुरक्षा और कानून-व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए टीम द्वारा सड़क किनारे एवं लिंक मार्गों पर अवैध रूप से खड़े वाहनों की जांच की गई और उन्हें हटाया गया।
इस दौरान स्कूटर की डिक्कियों की रैंडम चेकिंग भी की गई, जिसमें एक व्यक्ति को स्कूटर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए पकड़ा गया।
संबंधित स्कूटर को जब्त कर लिया गया है तथा आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत विधिक कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है।अभियान के दौरान सार्वजनिक स्थानों पर एवं पार्क की गई गाड़ियों के भीतर शराब पी रहे लोगों की भी जांच की गई।
ऐसे व्यक्तियों को मौके पर सख्त चेतावनी दी गई तथा आवश्यकतानुसार कानूनी कार्रवाई शुरू की गई।प्रशासन द्वारा नगर क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने, महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने और अतिक्रमण को नियंत्रित करने के लिए ऐसे अभियान लगातार किया जाता रहेगा ।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
👉 न्यूज अपडेट पाने के लिए 8218146590, 9758935377 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe to my channel
More Stories
ब्रेकिंग न्यूज: राजस्व गांव घोषित किया जाएगा इस उम्मीद को लगने लगे पर! पढ़ें लालकुआं विधानसभा क्षेत्र अपडेट…
लालकुआं कोतवाली के समीप युवती से छेड़छाड़ , परिजनों ने पकड़ कर पीटा….
ब्रेकिंग न्यूज: कई पुलिस कर्मचारी इधर से उधर! पढ़ें उधमसिंह नगर अपडेट…