

हल्द्वानी। यहां एमबी इन्टर कालेज प्रांगण में 01 मार्च से 10 मार्च 2025 तक सरस मेले के आयोजन एवं तैयारियों के सम्बन्ध में मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार पाण्डे ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा सहायता प्राप्त सरस मेला ग्रामीण उद्यमियों को राष्ट्रीय स्तर पर अपने उत्पादों को बढ़ावा देने व एक मंच प्रदान करने के लिए आयोजित किया जा रहा है।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि सरस मेले में राज्य के साथ ही देश भर के स्वयं सहायता समूह अपने उत्पादों का प्रदर्शन कर बिक्री करेंगे।
उन्होंने कहा कि इस मेले का मुख्य उददेश्य ग्रामीण क्षेत्रों के स्वयं सहायता समूहों को एक मंच प्रदान करना है,जहां से अपने उत्पादों को प्रदर्शित कर सकें, और व्यापक बाजार तक पहुंच बना सकें।
उन्होंने कहा यह पहल महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त करने की दिशा में एक कदम है।
उन्होंने कहा एमबी इन्टर कालेज सरस मेले में 250 स्टॉल लगाये जायेंगे साथ ही 21 स्टॉल जनपद के स्वयं सहायता समूहों व 96 स्टॉल अन्य जनपदों हेतु लगाये जायेंगे तथा 74 स्टॉल अन्य राज्यों के सहायता समूहों के लिए तथा फूड स्टॉल, किड्स जोन और अन्य व्यवसायिक स्टॉल भी लगाए जा रहे।
उन्होंने कहा 13324 लखपति दीदी योजना के तहत जो महिलायें लाभान्वित हो रही है उन्हें भी आमंत्रित किया है।
लखपति दीदी योजना से लाभान्वित दीदीयों द्वारा गोष्ठी का आयोजन किया जायेगा कि किस प्रकार से योजना से लाभान्वित होकर अपने पूरे परिवार और आने वाली पीढियों को आर्थिक रूप से सशक्त कर रही है।
उन्होंने कहा सरस मेले में हर वर्ग व हर आयु के लोगों के लिए कार्यक्रम रखे गये हैं तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जायेगा। उन्होंने कहा सरस मेले का मुख्य उददेश्य सरकार द्वारा महिलाओं को स्वरोजगार की दिशा में आगे बढाना व महिलाओं की आर्थिकी मजबूत करना है।
इस अवसर पर सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेई द्वारा भी मेले की तैयारियों के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी दी.
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
👉 न्यूज अपडेट पाने के लिए 8218146590, 9758935377 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe to my channel
More Stories
ब्रेकिंग न्यूज: सीएम पुष्कर धामी ने लिया लोगों के साथ चाय की चुस्की का आनंद! पढ़ें मुनस्यारी अपडेट…
ब्रेकिंग न्यूज: *राज्य स्थापना के 25 साल बाद भी एक पुल नहीं मिल पाया*! पढ़ें: *कोटाबाग संवाददाता* की खास अपडेट…
ब्रेकिंग न्यूज: *अल्मोड़ा जिले की किच्छा में टीचर 51 वर्षीय सुषमा पंत की रुद्रपुर आवास पर रहस्यमी मौत! जलाकर मारने का आरोप! पुलिस जांच में जुट गई*! पढ़ें किस पर लग रहा आरोप…