Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

ब्रेकिंग न्यूज: सांप के जहर का हो रहा था व्यापार! पढ़ें कितने सांप मिले जिनका जहर निकाल लिया गया…

Ad
खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के हरिद्वार जनपद के रुड़की में अवैध सर्प विष संग्रहण केंद्र पर दिल्ली से पहुंची ‘पीपुल्स फॉर एनिमल’ की टीम ने स्थानीय वन विभाग के साथ मिलकर छापेमारी की तो बिना जहर के अनगिनत सांप मिलने से हड़कंप मच गया।

सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि इस कार्रवाई में 70 कोबरा और 16 रसल वाइपर प्रजाति के जहरीले सांप बरामद हुए हैं। खास बात यह रही कि यह ज़हरीले सांप जो बरामद हुए, उनका ज़हर गायब था।

इस दौरान टीम को केंद्र का संचालक मौके से फरार मिला जबकि प्रतिनिधि विष्णु की उपस्थिति में यह कार्रवाई हुई।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज: सीएम पुष्कर धामी के विशेष सचिव घायल! पढ़ें कहां भर्ती हैं...

टीम ने सभी सांपों को कब्जे में लेकर वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 (यथासंशोधित 2022) की धाराओं के तहत केंद्र को अवैध घोषित कर दिया।

बताते चलें कि गुप्त सूचना पर हुई यह बड़ी कार्रवाई(Raid on Snake Venom Center-Illegal WildlifeTrade)पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के खंजरपुर गांव के जंगलों में यह केंद्र लंबे समय से संचालित हो रहा था।

दिल्ली की ‘पीपुल्स फॉर एनिमल’ संस्था की टीम को गुप्त सूचना मिली कि केंद्र में प्रतिबंधित प्रजातियों के सांपों का संग्रहण और विष का व्यापार किया जा रहा है। इस सूचना पर टीम बीती रात दिल्ली से रुड़की पहुंची और वन विभाग की टीम के साथ संयुक्त रूप से छापेमारी की।

जांच के दौरान सांप तो बरामद हुए, लेकिन सांपों का जहर गायब था। सांपों को रखने की स्थिति भी बेहद खराब पाई गई।केंद्र संचालक फरार, प्रतिनिधि से पूछताछ व छापेमारी के दौरान केंद्र का संचालक नितिन कुमार वहां मौजूद नहीं था।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज: सीएम पुष्कर धामी 26 नवंबर को जनपद नैनीताल में रहेंगे! पढ़ें कब कहां होंगे...

केवल उसका प्रतिनिधि विष्णु वहां था, जिसने पूछताछ में कोई ठोस जानकारी नहीं दी। उसने कहा कि वह 24 घंटे केंद्र पर रहता है, लेकिन जहर की सप्लाई कहां होती थी, इस बारे में उसे कुछ नहीं पता। अधिकारियों का कहना है कि मामले की गहन जांच की जाएगी और उसके आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।

फिलहाल केंद्र को सीज कर दिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है कि आखिर जहर का व्यापार कहां किया जाता है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

👉 न्यूज अपडेट पाने के लिए 8218146590, 9758935377 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें