Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

ब्रेकिंग न्यूज: स्ट्रांग रूम व मतगणना स्थल का किया निरीक्षण!पढ़ें त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव अपडेट…

Ad
खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) विवेक राय ने त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 की तैयारियों की समीक्षा के लिए एच.एन. इंटर कॉलेज, रामपुर रोड हल्द्वानी में विकास खण्ड हल्द्वानी के पंचायत निर्वाचन की मतगणना हेतु बनाए गए स्ट्रांग रूम व मतगणना स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने व्यवस्थाओं का बारीकी से अवलोकन किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज: *उत्तराखंड सरकार की कैबिनेट बैठक संपन्न* ! पढ़ें *धामी सरकार ने क्या बढ़ाया*...

निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि डिस्ट्रिब्यूशन प्रक्रिया में पूर्ण सतर्कता बरती जाए। सीसी टी वी कैमरे पर्याप्त संख्या में हों। उन्होंने कहा कि सभी आवश्यक सुविधाएं कल तक चाक-चौबंद कर ली जाएं।

अपर जिलाधिकारी विवेक राय ने जानकारी दी कि विकास खण्ड हल्द्वानी की सभी मतदान पार्टियाँ 27 जुलाई 2025 की प्रातः मतदेय स्थल को रवाना होंगी। मतदान उपरांत मतपेटियां सुरक्षित रूप से स्ट्रांग रूम में रखी जाएंगी। इसके बाद 31 जुलाई 2025 को मतगणना संपन्न होगी, जिस हेतु 28 टेबल लगाई गई है।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज: ₹67 करोड़ की लागत से काठगोदाम रोडवेज बस टर्मिनल और वर्कशॉप का निर्माण कार्य तेज़ी से आगे बढ़ रहा! पढ़ें धामी सरकार की धमक... वीडीओ देखें...

इसके पश्चात अपर जिलाधिकारी ने आज त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 के लिए राजकीय इंटर कॉलेज कोटाबाग में विकास खण्ड कोटाबाग हेतु बनाए गए मतगणना स्थल एवं स्ट्रॉंग रूम का भी स्थलीय निरीक्षण किया।

उन्होंने वहां की व्यवस्थाओं का बारीकी से अवलोकन किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

इस अवसर पर एसपी सिटी हल्द्वानी, निर्वाचन अधिकारी दिनेश सिंह रावत, खंड विकास अधिकारी तनवीर असगर, सहायक अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण सेवा महेंद्र सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

👉 न्यूज अपडेट पाने के लिए 8218146590, 9758935377 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें