

लालकुआं। क्षेत्र के स्टोन क्रशरों द्वारा खरीद रेट पूर्ववत करने तथा उक्त लिस्ट मुख्य द्वार पर चश्पा करने की मांग को लेकर गौला खनन मजदूर उत्थान समिति के तत्वावधान में वाहन स्वामियों ने क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन बिष्ट के आवास में बेमियादी धरना शुरू कर दिया है, उनका कहना है कि क्षेत्रीय विधायक द्वारा कल वाहन स्वामियों को आश्वासन दिया था कि सभी स्टोन क्रेशर स्वामी अपने प्रतिष्ठान में घटाएं हुए रेट पूर्ववत करते हुए उक्त सूची नोटिस बोर्ड में चश्पा कर देंगे, परंतु इसके 24 घंटे बीत जाने के बाद भी क्रेशरों द्वारा लिस्ट चस्पा नहीं की गई है, जिसके चलते क्षेत्र के भारी संख्या में वाहन स्वामी क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन बिष्ट के घर पहुंच गए और उन्होंने विधायक निवास में धरना शुरू कर दिया है,
समिति के अध्यक्ष रमेश जोशी ने कहा कि जब तक स्टोन क्रशर संचालक अपने रेट लिस्ट नोटिस बोर्ड में चश्पा नहीं करते हैं तब तक वह विधायक निवास में धरना जारी रखेंगे, स्टोन क्रशर संगठन और प्रशासन से उम्मीद छोड़कर वाहन स्वामी विधायक से मिलने उनके आवास पर पहुंचे। विधायक द्वारा आश्वासन दिया गया है जल्दी ही रेट स्टोन क्रेशर पर चश्पा हो जाएंगे। वाहन स्वामीयो ने कहा जब तक स्टोन क्रेशर30का रेट चश्पा नहीं करंगे तब तक हम विधायक आवास पर ही बैठे रहेंगे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
👉 न्यूज अपडेट पाने के लिए 8218146590, 9758935377 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें


Subscribe to my channel
More Stories
Breeking news*कृत्रिम बुद्धिमत्ता के माध्यम से ई-गवर्नेस विषय पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरु*! पढ़ें नैनीताल अपडेट…
Breeking news: *ग्रामोत्थान REAP परियोजना की समीक्षा बैठक सम्पन्न*! पढ़ें भीमताल अपडेट…
Breeking news*बर्फबारी के बाद खुलने लगा उत्तराखंड में मौसम*! पढ़ें चमोली अपडेट…