
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी की यहां हुई महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर बैठक चर्चा में है। सूत्रों के अनुसार आज सीएम पुष्कर धामी, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट सहित सभी पांचों सांसदों को इस बैठक में बुलाया गया था। इस बैठक में सांसद अनिल बलूनी तो आए ही नहीं जबकि सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत इस बैठक में उपस्थित तो हुए लेकिन बीच में ही बैठक से उठकर चले गए।
बैठक दिल्ली में रखी गई थी जिसमें ज्वलंत समस्या का हल निकलना था लेकिन एक सांसद आए नहीं तो दूसरे उठकर चले गए। इसके बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है।
त्रिवेंद्र सिंह रावत क्यों बैठक से उठकर चले गए और क्यों अनिल बलूनी दूरी बनाए रहे ये बात भी सियासी गलियारों में खूब तैर रही है।
क्या भाजपा में अंदर खाने सब कुछ ठीक चल रहा है या फिर कुछ बदलाव की आवश्यकता बलवती हो रही है! कई सवाल उठने लगे हैं! नेतृत्व परिवर्तन की तरफ इशारा तो नहीं हो रहा है! कई तरह के सवाल लोगों के जेहन में उठने लगे हैं!
त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न होने के बाद उत्तराखंड में नया भूचाल आया है जिसमें भाजपा नेता ही बगावत करते दिख रहे हैं! भारतीय जनता पार्टी हाइकमान क्या उत्तराखंड की सियासत पर अपनी नजरें गढ़ाए है या फिर कुछ और कारण है जो दिल्ली में बैठक रखी गई!
सवाल ये उठ रहा है कि उत्तराखंड की बैठक दिल्ली में क्यों रखी गई थी! दिल्ली में रखी बैठक में त्रिवेंद्र सिंह रावत का उठकर चले जाना विपक्षी दलों के लिए भी गर्म मसाला हो सकता है। फिलहाल पार्टी ने अब तक इसकी कोई जानकारी सार्वजनिक नहीं की है सिर्फ सूत्रों के मुताबिक ये जानकारी मिल रही है! देखना है पार्टी हाइकमान क्या निर्णय लेगा।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
👉 न्यूज अपडेट पाने के लिए 8218146590, 9758935377 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe to my channel
More Stories
ब्रेकिंग न्यूज: काल भैरव प्रतिमा जो मदिरा पान करती है! पढ़ें काल भैरव अष्टमी पर खास अपडेट…
ब्रेकिंग न्यूज: छठवां राज्य वित्त आयोग की टीम द्वारा नगर निकायों,त्रिस्तरीय पंचायतों के निर्वाचित सदस्यों एवं विभिन्न राजनैनिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक एवं सुनवाई कर लिए गए सुझाव! पढ़ें जनपद नैनीताल अपडेट…देखें (वीडीओ)
ब्रेकिंग न्यूज: पत्रकार दीपक अधिकारी पर हुआ जानलेवा हमला! पढ़ें कहां चल रहा है इलाज…