Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

ब्रेकिंग न्यूज: तीस जुलाई(बुधवार) को साढ़े पांच सौ स्कूल गोद लेने जा रहे उद्योगपति: राज्यपाल और सीएम की मौजूदगी में होंगे अनुबंध में हस्ताक्षर! पढ़ें नई पहल…

Ad
खबर शेयर करें -

देहरादून। सीएम पुष्कर धामी सरकार उत्तराखंड के सरकारी स्कूलों को प्राइवेट स्कूल से बेहतर बनाने की कोशिश कर रही है इसके तहत राज्य के करीब 550 राजकीय विद्यालयों को कॉरपोरेट समूह गोद लेकर इनको साधन सम्पन्न बनायेंगे।

इसके प्रदेश सरकार ने उत्तराखंड के विभिन्न उद्योग समूहों से वार्ता कर कैसे बदलाव किया जाएगा इसकी पूरी रूपरेखा तैयार कर ली है।

इसके तहत आगामी 30 जुलाई को उत्तराखंड राजभवन में आयोजित होने वाले एक कार्यक्रम में राज्य के 550 से अधिक उद्योगपतियों को आमंत्रित किया गया है। जहां पर राज्यपाल और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मौजूदगी में कॉरपोरेट समूहों और शिक्षा विभाग के बीच राज्य के प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों को गोद लेने को लेकर एमओयू हस्ताक्षरित किये जायेंगे।

राज्य के विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने मीडिया को जारी बयान में बताया कि राज्य सरकार शिक्षा के आधुनिकीकरण और बेहतर शैक्षणिक वातावरण देने के लिए उद्योग जगत के साथ मिलकर एक नई पहल शुरू करने जा रही है। जिसके तहत सूबे के करीब 550 राजकीय प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों को कॉरपोरेट समूह से जोड़ा जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज: मतदान के लिए सभी तैयारी पूरी! आदर्श आचार संहिता का आज अंतिम दिन! पढ़ें ताजा अपडेट...

अधिकतर विद्यालय पर्वतीय क्षेत्र के शामिल किये गये हैं, ताकि विषम भौगोलिक परिस्थितियों के बीच अवस्थित इन विद्यालयों में सीएसआर फंड से अवस्थापना सुविधाओं के साथ-साथ मॉडल क्लास रूम, कम्प्यूटर लैब, साइंस लैब, पुस्तकालय, फर्नीचर, शौचालय, खेल सामग्री, खेल मैदान व चाहरदीवारी सुविधाओं से सुसज्जित किया जा सके।

सरकार ने राज्य के करीब 550 उद्योगपतियों से सम्पर्क कर इस संबंध में सैद्धांतिक सहमति बना ली है। जिसके क्रम में आगामी 30 जुलाई बुधवार को उत्तराखंड राजभवन में राज्यपाल ले.ज. (से.नि.) गुरमीत सिंह की अध्यक्षता और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में उद्योग समूहों के साथ एक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

जिसमें सूबे के विभिन्न क्षेत्रों के उद्योगपतियों को आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम का उद्देश्य प्रदेशभर के उद्योग समूहों के कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी फंड के माध्यम से सूबे के विद्यालयों को आधुनिक सुविधाओं के साथ एक नई पहचान दिलाना है।

यह भी पढ़ें 👉  त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: अंतिम चरण का मतदान 28 जुलाई को होगा! चुनाव आयोग ने पूरी की तैयारी! आज है चुनावी कहावत *कत्ल की रात*! अन्दर पढ़ें प्रधान संपादक की अपनी बात...काश सब निर्विरोध ही जीत जाते...

सरकार की इस पहल के तहत, प्रत्येक उद्योग समूह एक प्राथमिक और एक माध्यमिक विद्यालय को गोद लेकर उनमें सभी बुनियादी और आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराएगा। ताकि पर्वतीय क्षेत्रों के दूरस्थ विद्यालयों में पढ़ने वाले प्राथमिक और माध्यमिक स्तर के विद्यार्थियों को आज की आवश्यकताओं और नई शिक्षा नीति-2020 के उद्देश्यों के अनुरूप बेहतर शैक्षणिक वातावरण प्रदान किया जा सके।

शिक्षा मंत्री ने कहा कि राज्य में लगभग 559 विद्यालय ऐसे हैं जिनमें विभिन्न व्यावसायिक पाठ्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। ऐसे विद्यालयों को उद्योग समूहों से जोड़ने के बाद, उद्योगों की आवश्यकता के अनुसार व्यावसायिक पाठ्यक्रम बेहतर ढंग से संचालित किए जा सकेंगे। इस अनुबंध की सभी तैयारी पूरी कर ली गई हैं और तीस जुलाई बुधवार को उत्तराखंड के उद्योगपति साढ़े पांच सौ स्कूल गोद लेकर उनका विकास करेंगे।

Ad Ad Ad Ad

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

👉 न्यूज अपडेट पाने के लिए 8218146590, 9758935377 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें