

कोटद्वार। उत्तराखंड का बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड किसी से छिपा नहीं है इस मामले में कोटद्वार अपर जिला एवं सत्र न्यायालय (एडीजे कोर्ट) शुक्रवार को फैसला सुनाने जा रहा है।
अंकिता हत्याकांड को लेकर अदालत के फैसले पर पूरे उत्तराखंड और देश के लोगों की निगाहें टिकी हुई हैं बकायदा कोटद्वार में पुलिस प्रशासन की ओर से व्यापक सुरक्षा के इंतजाम किए गए है।
फैसले की तिथि होने के कारण समूचे गढ़वाल मंडल के विभिन्न जनपदों से पुलिस फोर्स कोटद्वार बुलाई गई है यही नहीं अदालत परिसर के बाहर सड़कों पर बेरीकेटिंग लगाई जा चुकी है।
विगत 19 मई को अभियोजन पक्ष के अधिवक्ता विशेष लोक अभियोजक अवनीश नेगी की ओर से बचाव पक्ष की बहस का जवाब देकर सुनवाई का सिलसिला समाप्त हुआ था।
अदालत ने दोनों पक्षों की बहस व दलीलें सुनने के बाद फैसला सुनाने के लिए 30 मई की तिथि निर्धारित की थी।
कोटद्वार एडीजे कोर्ट में 30 जनवरी 2023 को मामले की पहली सुनवाई हुई थी, एसआईटी जांच के बाद अभियोजन पक्ष की ओर से अदालत में 500 पेज का रिपोर्ट पेश की गई है।
रिजाॅर्ट के मालिक आरोपी पुलकित आर्य व उसके कर्मचारी सौरभ भास्कर और अंकित गुप्ता पर आरोप तय होने के बाद 28 मार्च 2023 से अभियोजन पक्ष की गवाही शुरू हुई।
2 साल और 8 महीने तक चली सुनवाई में अभियोजन पक्ष की ओर से विवेचक समेत 47 गवाह अदालत में पेश किए गए।
एसआईटी ने इस मामले में 97 गवाह बनाए थे जिनमें से 47 मुख्य गवाहों को अदालत में पेश किया गया।
बताते चलें हत्यारों को सजा दिलाने की मांग को लेकर कोटद्वार, पौड़ी, ऋषिकेश और देहरादून समेत कई जगहों पर लोग सड़कों पर उतरे थे।
सूत्रों की मानें तो संभावना है कि फैसले को सुनने के लिए राज्य के साथ ही अन्य शहरों से भी लोग यहां पहुंच सकते हैं।
खुफिया सूत्रों के अनुसार वरिष्ठ अधिकारी व्यवस्थाएं बनाने में जुटे हैं। इधर कोतवाल रमेश तनवार ने बताया कि अदालत परिसर में पुख्ता सुरक्षा प्रबंध करने के लिए पौड़ी जिले के साथ ही देहरादून, हरिद्वार, टिहरी, उत्तरकाशी जनपदों से बड़ी संख्या में पुलिस बल अधिकारी और डेढ़ कंपनी पीएसी के जवान तैनात किए जा चुके हैं।
सूत्रों के अनुसार आज अदालत परिसर में किसी भी बाहरी व्यक्ति को जाने की अनुमति नहीं होगी, पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा प्रबंधों को लेकर कई दौर की बैठक और मॉक ड्रिल की गई थी।
पुलिस के अनुसार शुक्रवार सुबह ही अदालत परिसर छावनी में तब्दील हो जाएगा। वरिष्ठ पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी खुद सुरक्षा व्यवस्था पर निगाह बनाए रखेंगे। लोगों को उम्मीद है कि अदालत आरोपियों की कड़ी सजा सुनाएगी।












लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
👉 न्यूज अपडेट पाने के लिए 8218146590, 9758935377 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें
More Stories
ब्रेकिंग न्यूज: नहीं रहे आनंद बल्लभ लोहनी! पढ़ें लालकुआं अपडेट…
ब्रेकिंग न्यूज: आखिरकार यू ट्यूबर बिरजू मयाल फंस ही गया! पढ़ें एक साथ कितने लोगों ने की शिकायत…
ब्रेकिंग न्यूज: लालकुआं विधानसभा क्षेत्र में लगभग 80% से अधिक मतदान! सीएम ने जताया आभार…