
हल्द्वानी। जनपद नैनीताल में आगामी 5 जून से 16 जुलाई तक पर्यावरण संरक्षण एवं मतदाता जागरूकता अभियान संयुक्त रूप से चलाया जाएगा।
इस अभियान की तैयारियों को लेकर जनपद की मुख्य विकास अधिकारी, अनामिका सिंह, की अध्यक्षता में संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि इस बार विश्व पर्यावरण दिवस को मतदाता जागरूकता से जोड़ते हुए वृहद वृक्षारोपण अभियान संचालित किया जाएगा।
साथ ही निर्वाचन आयोग के समन्वयक अधिकारी ने जानकारी दी कि यह अभियान पर्यावरण दिवस (5 जून) से प्रारंभ होकर हरेला पर्व (16 जुलाई) तक “हर एक बूंद एवं प्रत्येक वोट अमूल्य है” की थीम पर चलाया जाएगा।
अभियान के अंतर्गत प्रत्येक मतदान केंद्र सहित पंचायत भवन, आंगनवाड़ी केंद्रों एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों पर स्थानीय व फलदार पौधे लगाए जाएंगे। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी अधिकारियों को इस आयोजन को सफल बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिए कि वृक्षारोपण कार्यक्रम को स्वच्छता एवं जनभागीदारी के उत्सव के रूप में मनाया जाए। सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें और अधिक से अधिक लोगों की सहभागिता सुनिश्चित करें।
इस दौरान यह भी निर्देशित किया गया कि पौधों की उपलब्धता, गड्ढा खुदाई तथा रोपण की संपूर्ण प्रक्रिया समयबद्ध रूप से पूर्ण हो।इसके अतिरिक्त, मुख्य विकास अधिकारी ने ‘हर घर जल’ योजना के अंतर्गत प्रमाणीकरण से संबंधित जानकारी एकत्र कर विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए।
उन्होंने सभी विभागों से यह सुनिश्चित करने को कहा कि सभी घरों में नियमित रूप से पर्याप्त मात्रा में गुणवत्तायुक्त जल आपूर्ति हो रही है या नहीं, इसकी पुष्टि की जाए।बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों ने अभियान को सफल बनाने हेतु पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
👉 न्यूज अपडेट पाने के लिए 8218146590, 9758935377 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें


Subscribe to my channel
More Stories
ब्रेकिंग न्यूज: *सहकारिता मेले का हुआ समापन*! पढ़ें *हल्द्वानी अपडेट*…
ब्रेकिंग न्यूज: सड़क दुर्घटना में एक की मौत! पढ़ें और कहां हुए घायल…
ब्रेकिंग न्यूज: *निकल गया वोटों का भूतिया टोकरा*! पढ़ें: *लालकुआं विधानसभा क्षेत्र को लेकर *प्रधान संपादक *जीवन जोशी* की खास अपडेट…