

हल्द्वानी। आयुक्त/ मुख्यमंत्री सचिव दीपक रावत ने गौला पुल, रेलवे एवं मानसून से पूर्व किए जा रहे कार्यों का स्थानीय विधायक डॉ मोहन बिष्ट, सिंचाई, लोनिवि, एनएचएआई, रेलवे एवं वन विभाग के अधिकारियों के साथ संयुक्त निरीक्षण किया।
आयुक्त ने सिंचाई, एनएचएआई, लोनिवि एवं रेलवे के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी सुरक्षा कार्य मानसून से पूर्व पूर्ण करना सुनिश्चित करें।

निरीक्षण के दौरान एनएचएआई के प्रोजेक्ट मैनेजर एवं सक्षम अधिकारी की अनुपस्थिति पर आयुक्त ने गहरी नाराजगी व्यक्त की और स्पष्टीकरण तलब किया।
गौला पुल पर बाढ़ सुरक्षा के दृष्टिगत एनएचएआई द्वारा चेकडैम एवं एप्रोच सुरक्षा दीवार का निर्माण कार्य किया जा रहा है, जिस पर सिंचाई विभाग ने आपत्ति दर्ज की है।
सिंचाई विभाग का कहना है कि चेकडैम बनने से जलधारा रुक सकती है, जिससे हल्द्वानी को जोड़ने वाली प्रस्तावित सड़क और एप्रोच दीवार को नुकसान हो सकता है।

आयुक्त ने बताया कि इस समस्या के समाधान हेतु शीघ्र ही एनएचएआई, सिंचाई और लोनिवि विभाग के साथ बैठक की जाएगी। वर्तमान में एनएचएआई द्वारा पुल पर सुरक्षा एप्रोच दीवार के साथ ही चेकडैम का कार्य किया जा रहा है।
आयुक्त ने पुल के ऊपरी सतह पर नदी के चैनलाइजेशन के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इससे नदी का प्रवाह बीच में रहेगा और किनारों पर कटाव नहीं होगा, जो आवश्यक है।
इसके पश्चात आयुक्त ने तीनपानी ओवरब्रिज के नीचे रेलवे फाटक के निकट अंडरपास का निरीक्षण किया, जिसे एनएचएआई द्वारा बंद कर दिया गया है।
हाथीखाल क्षेत्र के लोगों द्वारा अवगत कराया गया कि लगभग 400 किसानों को अंडरपास न होने के कारण उन्हें लगभग 5 किमी अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ रही है, जिससे आवागमन में असुविधा हो रही है।
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि अंडरपास स्वीकृत था, परंतु एनएचएआई द्वारा डिज़ाइन में परिवर्तन किए जाने के कारण इसे बंद कर दिया गया।
आयुक्त ने कहा कि इस विषय पर एनएचएआई और रेलवे अधिकारियों के साथ शीघ्र बैठक कर समाधान निकाला जाएगा ताकि स्थानीय लोगों को सुविधा हो सके।
निरीक्षण के दौरान विधायक लालकुआं डॉ. मोहन सिंह बिष्ट, प्रभागीय वन अधिकारी हिमांशु बांगरी, मुख्य अभियंता सिंचाई संजय शुक्ल, मुख्य अभियंता लोनिवि पी.एस. बृजवाल, उपजिलाधिकारी राहुल साह सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
👉 न्यूज अपडेट पाने के लिए 8218146590, 9758935377 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें


Subscribe to my channel
More Stories
ब्रेकिंग न्यूज: 31 अक्टूबर को निकलेगी भव्य पदयात्रा! पढ़ें राष्ट्रीय एकता दिवस अपडेट…
ब्रेकिंग न्यूज: *नए समाजवाद की सोच थी आचार्य नरेंद्र देव*! पढ़ें ३१ अक्टूबर जयंती पर विशेष…
ब्रेकिंग न्यूज: *छोई में गोमांस होने के आरोप में ड्राईवर की पिटाई और वाहन रोकने सहित कई मामलों में हाईकोर्ट गंभीर*! पढ़ें किस नेता पर चली चाबुक…