Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

देहरादून :-धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के विधायक के खिलाफ लगे ‘गो-बैक’ के नारे, VIDEO वाइरल…

Ad
खबर शेयर करें -

देहरादून। धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के बंजारावाला इलाके में उस समय माहौल तनावपूर्ण हो गया जब भाजपा विधायक विनोद चमोली को स्थानीय लोगों और पार्षद सोबत रमोला के समर्थकों के तीव्र विरोध का सामना करना पड़ा। सामुदायिक भवन के शिलान्यास के लिए पहुंचे विधायक के खिलाफ ‘विधायक वापस जाओ’ के नारे लगे और मौके पर भारी हंगामा हुआ।

YouTube player

मामले में अभी विधायक विनोद चमोली का पक्ष नहीं मिल सका है मिलते ही उनका पक्ष भी प्रकाशित किया जायेगा।विवाद की जड़ में है पार्क और पार्षद कार्यालय का प्रस्तावपार्षद सोबत रमोला ने नगर निगम से बंजारावाला क्षेत्र में निगम की भूमि पर एक पार्क और पार्षद कार्यालय निर्माण का प्रस्ताव रखा था, जिसे निगम द्वारा पहले ही स्वीकृति मिल चुकी थी। स्थानीय लोगों को भी इस परियोजना से उम्मीदें थीं कि क्षेत्र में हरियाली और जनसुविधाएं बढ़ेंगी।आरोप है कि विधायक विनोद चमोली को जैसे ही इस प्रस्ताव की जानकारी हुई,, रातोंरात उसी भूमि पर सामुदायिक भवन बनाने का निर्णय ले लिया। अगले ही दिन वे उसका शिलान्यास करने पहुंचे। इस कदम को लेकर पार्षद और उनके समर्थकों ने तीव्र आपत्ति जताई।मौके पर हुआ हंगामा, तनावपूर्ण माहौलविधायक के आगमन पर पार्षद रमोला और उनके समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की। ‘विधायक वापस जाओ’, ‘तानाशाही नहीं चलेगी’ जैसे नारों के बीच दोनों पक्षों में बहस तेज हो गई ।गौरतलब है कि धर्मपुर विधानसभा के सबसे बड़े वार्ड बंजारावाला और मोथरोवाला में हाल ही में हुए निकाय चुनावों में भाजपा के प्रत्याशी नहीं, बल्कि निर्दलीय प्रत्याशी भारी मतों से विजयी हुए थे। यह इस बात का संकेत था कि स्थानीय जनता भाजपा नेतृत्व से असंतुष्ट है। इस ताजा घटना ने इस असंतोष को और उजागर कर दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज: मतदान के लिए उमड़ने लगी भीड़! पढ़ें मतदान दिवस समाचार...
Ad Ad Ad Ad

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

👉 न्यूज अपडेट पाने के लिए 8218146590, 9758935377 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें