

देहरादून। धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के बंजारावाला इलाके में उस समय माहौल तनावपूर्ण हो गया जब भाजपा विधायक विनोद चमोली को स्थानीय लोगों और पार्षद सोबत रमोला के समर्थकों के तीव्र विरोध का सामना करना पड़ा। सामुदायिक भवन के शिलान्यास के लिए पहुंचे विधायक के खिलाफ ‘विधायक वापस जाओ’ के नारे लगे और मौके पर भारी हंगामा हुआ।
मामले में अभी विधायक विनोद चमोली का पक्ष नहीं मिल सका है मिलते ही उनका पक्ष भी प्रकाशित किया जायेगा।विवाद की जड़ में है पार्क और पार्षद कार्यालय का प्रस्तावपार्षद सोबत रमोला ने नगर निगम से बंजारावाला क्षेत्र में निगम की भूमि पर एक पार्क और पार्षद कार्यालय निर्माण का प्रस्ताव रखा था, जिसे निगम द्वारा पहले ही स्वीकृति मिल चुकी थी। स्थानीय लोगों को भी इस परियोजना से उम्मीदें थीं कि क्षेत्र में हरियाली और जनसुविधाएं बढ़ेंगी।आरोप है कि विधायक विनोद चमोली को जैसे ही इस प्रस्ताव की जानकारी हुई,, रातोंरात उसी भूमि पर सामुदायिक भवन बनाने का निर्णय ले लिया। अगले ही दिन वे उसका शिलान्यास करने पहुंचे। इस कदम को लेकर पार्षद और उनके समर्थकों ने तीव्र आपत्ति जताई।मौके पर हुआ हंगामा, तनावपूर्ण माहौलविधायक के आगमन पर पार्षद रमोला और उनके समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की। ‘विधायक वापस जाओ’, ‘तानाशाही नहीं चलेगी’ जैसे नारों के बीच दोनों पक्षों में बहस तेज हो गई ।गौरतलब है कि धर्मपुर विधानसभा के सबसे बड़े वार्ड बंजारावाला और मोथरोवाला में हाल ही में हुए निकाय चुनावों में भाजपा के प्रत्याशी नहीं, बल्कि निर्दलीय प्रत्याशी भारी मतों से विजयी हुए थे। यह इस बात का संकेत था कि स्थानीय जनता भाजपा नेतृत्व से असंतुष्ट है। इस ताजा घटना ने इस असंतोष को और उजागर कर दिया है।












लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
👉 न्यूज अपडेट पाने के लिए 8218146590, 9758935377 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें
More Stories
ब्रेकिंग न्यूज: नहीं रहे आनंद बल्लभ लोहनी! पढ़ें लालकुआं अपडेट…
ब्रेकिंग न्यूज: आखिरकार यू ट्यूबर बिरजू मयाल फंस ही गया! पढ़ें एक साथ कितने लोगों ने की शिकायत…
ब्रेकिंग न्यूज: लालकुआं विधानसभा क्षेत्र में लगभग 80% से अधिक मतदान! सीएम ने जताया आभार…