Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

हल्द्वानी : HDMA ने संयुक्त निदेशक सूचना को सौंपा सोशल मीडिया नियमावली 2025 पर सुझावों का ज्ञापन

Ad
खबर शेयर करें -

उत्तराखण्ड:-HDMA ने संयुक्त निदेशक सूचना को सौंपा सोशल मीडिया नियमावली 2025 पर सुझावों का ज्ञापन, हल्द्वानी में हुई विस्तृत चर्चा

हल्द्वानी। शनिवार को सूचना विभाग के संयुक्त निदेशक श्री नितिन उपाध्याय के महानिदेशक कार्यालय कुमाऊं आगमन के दौरान हिमालयन डिजिटल मीडिया एसोसिएशन (HDMA) ने सोशल मीडिया नियमावली 2025 के मसौदे को लेकर एक महत्वपूर्ण कदम उठाया। HDMA के अध्यक्ष श्री दिनेश पांडे के नेतृत्व में संगठन के प्रतिनिधिमंडल ने संयुक्त निदेशक को नियमावली के ड्राफ्ट पर आपत्तियों और सुझावों का ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन सौंपे जाने से पहले सोशल मीडिया और डिजिटल मीडिया नियमन के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। HDMA ने अपने ज्ञापन में स्पष्ट किया कि डिजिटल प्लेटफॉर्म पर स्वतंत्र पत्रकारिता और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को बनाए रखते हुए नियमों का संतुलन आवश्यक है। संगठन ने नियमावली के कुछ प्रावधानों पर अपनी आपत्ति दर्ज कराई और सुझाव दिया कि क्षेत्रीय और स्वतंत्र डिजिटल मीडिया संस्थानों और इन्फ्लूनसर की भूमिका और चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए नीति में बदलाव किए जाएं।संयुक्त निदेशक श्री नितिन उपाध्याय ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि सभी सुझावों और आपत्तियों को गंभीरता से संज्ञान में लिया जाएगा और नीति निर्धारण स्तर पर उन्हें प्रस्तुत किया जाएगा।यह बैठक डिजिटल मीडिया की भूमिका, जिम्मेदारियों और भविष्य की दिशा पर एक सार्थक संवाद के रूप में देखी जा रही है। HDMA ने उम्मीद जताई कि सरकार आगामी सोशल मीडिया नियमावली को तैयार करते समय स्थानीय डिजिटल मीडिया संस्थानों की भागीदारी और सुझावों को प्राथमिकता देगी।

Ad Ad Ad Ad

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

👉 न्यूज अपडेट पाने के लिए 8218146590, 9758935377 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें