Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

हल्द्वानी:राशन कार्ड ई-केवाईसी के नाम पर ठगी की कोशिश, साइबर ठग सक्रिय….पढ़े पुलिस की अपील

Ad
खबर शेयर करें -



हल्द्वानी/उत्तराखंड।
प्रदेश में राशन कार्ड की ई-केवाईसी के नाम पर साइबर ठग सक्रिय हो गए हैं। ठग खुद को सरकारी अधिकारी बताकर राशन कार्ड धारकों को फोन कॉल और मैसेज के माध्यम से भ्रमित कर रहे हैं और उनसे व्यक्तिगत व बैंक संबंधी जानकारी हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं।
सूत्रों के अनुसार, ठग राशन कार्ड की ई-केवाईसी अपडेट करने का हवाला देकर लोगों से आधार नंबर, ओटीपी, बैंक डिटेल्स और लिंक पर क्लिक करने को कह रहे हैं। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक कई लोगों को ऐसे फर्जी कॉल आ चुके हैं।
खाद्य आपूर्ति विभाग ने स्पष्ट किया है कि राशन कार्ड की ई-केवाईसी केवल राशन की दुकान (एफपीएस), सीएससी केंद्र या अधिकृत सरकारी केंद्रों पर ही होती है। इसके लिए विभाग की ओर से कोई फोन कॉल, लिंक या मैसेज नहीं भेजा जाता।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज: *अचानक डालनवाला पुलिस थाने पहुंचे *सीएम पुष्कर धामी*! थाना प्रभारी लाइन हाजिर*! पढ़ें राजधानी हलचल...


पुलिस की अपील
पुलिस और साइबर सेल ने आम जनता से अपील की है कि:
किसी भी अनजान कॉल पर अपनी व्यक्तिगत जानकारी न दें
किसी लिंक पर क्लिक न करें
ओटीपी, आधार नंबर या बैंक विवरण साझा न करें
संदिग्ध कॉल या मैसेज मिलने पर तुरंत साइबर क्राइम हेल्पलाइन 1930 पर शिकायत दर्ज करें
विशेषज्ञों का कहना है कि थोड़ी सी सतर्कता से साइबर अपराधों को रोका जा सकता है। नागरिकों को चाहिए कि वे जागरूक रहें और दूसरों को भी इस प्रकार की ठगी के बारे में जानकारी दें।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज: डीएम ललित मोहन रयाल ने किया हल्द्वानी तहसील का औचक निरीक्षण! पढ़ें नैनीताल जनपद अपडेट...

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

👉 न्यूज अपडेट पाने के लिए 8218146590, 9758935377 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें