
हल्द्वानी। 38वें राष्ट्रीय खेलों के अंतर्गत मंगलवार को हल्द्वानी गौलापार अन्तराष्ट्रीय स्टेडियम में उत्तराखंड एवं केरल के मध्य फुलबॉल का फाइनल मैच सम्पन्न हुआ। फाइनल मैच में 1-0 से केरल की टीम विजयी रही,और प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता।
फुटबॉल के फाइनल मैच के मौके पर बतौर मुख्य अतिथि उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने फुटबॉल मैच देखा तथा दोनों टीमों के खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय खेलों के आयोजन से राज्य में खेलों का बेहतर माहौल बन गया है, इन खेलों में यहाँ की खेल प्रतिभाएं निखर कर आगे आई हैं।निश्चित रूप से राज्य को यह आयोजन खेलों के क्षेत्र में आगे बढ़ाएगा।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में खेल गतिविधियों को आगे बढ़ाने हेतु और अधिक रूप से कार्य करेगी जिससे यहॉ के खिलाड़ी राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय स्तर पर आगे बढ़ सकें और राज्य का नाम रौशन कर सकें।
इस दौरान मंत्री ने फुटबॉल मैच का आनंद लिया, तथा दोनों टीमों के खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया,तथा विजेता एवं उप विजेता टीम को मेडल प्रदान कर खिलाड़ियों को सम्मानित किया।
इस मौके पर उन्होंने खेल का भी आनंद लिया तथा खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। फुलबॉल मैच में उपस्थित कुमाऊँ आयुक्त दीपक रावत ने सर्वप्रथम दोनों टीमों के प्रतिभागियों से परिचय प्राप्त कर खेल का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, दर्जा राज्यमंत्री डॉ अनिल कुमार डब्बू, विधायक नैनीताल सरिता आर्या,आईजी डॉ योगेन्द्र सिंह रावत सहित विभिन्न विभिन्न जनप्रतिनिधि, प्रदेशों से आए खेल प्रशिक्षक खिलाड़ी सहित अपार संख्या में दर्शक मौजूद रहे।


























लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
👉 न्यूज अपडेट पाने के लिए 8218146590, 9758935377 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें
More Stories
ब्रेकिंग न्यूज: बेतालघाट गोली कांड मामले में सी ओ और कोतवाल पर गिरी गाज! पढ़ें बेतालघाट अपडेट…
ब्रेकिंग न्यूज: गैस की गाड़ी और स्कूटी में भिड़ंत! एक युवक की मौत दूसरा साथी घायल! पढ़ें कहां का है मृतक…
ब्रेकिंग न्यूज: घी त्यार आज! पढ़ें क्यों घी खाना आज है जरूरी…