

देहरादून: उत्तराखंड में खनन रॉयल्टी को लेकर बदलाव किया गया है. विभाग ने ना केवल खड़िया बल्कि डोलोमाइट की रॉयल्टी दरों में भी संशोधन किया है. जिसके चलते इससे जुड़े व्यवसाई इन दरों से प्रभावित होंगे. खास बात ये है कि खड़िया में दरें बढ़ाई गई हैं. डोलोमाइट में रॉयल्टी दरों को घटाया गया है. उत्तराखंड में खनन सामग्री के लिए रॉयल्टी दरों में बदलाव किया गया है. खनन विभाग ने इसके लिए आदेश जारी करते हुए खड़िया की खनन सामग्री पर रॉयल्टी बढ़ाई है.खनन विभाग ने खड़िया सामग्री की रॉयल्टी दरों में बदलाव करते हुए इससे जुड़े व्यवसाईयों से ज्यादा रॉयल्टी वसूलने का निर्णय लिया है. विभाग की तरफ से खड़िया की दोनों ही श्रेणियां में रॉयल्टी दरें बढ़ाई हैं. इसके तहत 85% से ज्यादा चमक वाले खड़िया की रॉयल्टी दरें 450 रुपए प्रति टन से बढ़ाकर ₹600 प्रति टन की गई है. इसी तरह 85% से कम चमक वाले खड़िया की रॉयल्टी दरों को 350 रुपए प्रति टन से बढ़कर ₹500 प्रति टन किया गया है.माना जा रहा है कि खड़िया सामग्री से खनन विभाग ने रेवेन्यू बढ़ाने के मकसद के साथ रॉयल्टी दरों में बदलाव किया है. हालांकि, खनन विभाग ने पिछले कुछ समय में राजस्व के लिहाज से काफी बेहतर काम किया है. खनन से राजस्व प्राप्ति भी बढ़ी है. ऐसे में खड़िया सामग्री में रॉयल्टी बढ़ाकर इसे भी राजस्व बढ़ाने के प्रयास किया जा रहे हैं. इसके पीछे की एक वजह यह भी है कि काफी समय से खड़िया सामग्री में रॉयल्टी दरें नहीं बढ़ाई गई थी. जिस पर विचार करने के बाद दरों में संशोधन किया गया है.उधर दूसरी तरफ डोलोमाइट के मामले में रॉयल्टी की दरें कम की गई हैं. इसके पीछे की वजह बाकी पड़ोसी राज्यों में भी इसकी दरें कम होना है. डोलोमाइट की रॉयल्टी को ₹500 प्रति टन से कम करते हुए₹200प्रति टन किया गया है. खनन विभाग द्वारा संशोधित दरों के चलते अब डोलोमाइट की बिक्री में बढ़ोतरी की उम्मीद लगाई जा रही है.राज्य में नदियों के खनन को लेकर भी खनन सामग्री पर लगने वाले अतिरिक्त शुल्क को कम किया गया है. फिलहाल₹7 प्रति कुंतल रॉयल्टी ली जा रही है. अतिरिक्त शुल्क के रूप में भी साथ रुपए प्रति कुंतल ही लिए जा रहे हैं. अब अतिरिक्त शुल्क को कम करते हुए ₹3 प्रति कुंतल किया गया है.इसके अलावा डेडरेंट दरों में भी बढ़ोतरी की गई है. ये दरें पर्वतीय जिलों के लिए संशोधित की गई हैं.
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
👉 न्यूज अपडेट पाने के लिए 8218146590, 9758935377 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें
More Stories
Pauri Garhwal:जिला निर्वाचन अधिकारी स्वाति भदौरिया और SSP लोकेश्वर सिंह ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण…..
लालकुआं:- आमखेड़ा चोरगलिया से जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी अनीता बेलवाल के समर्थन में उमड़ा हुजूम… उगते सूरज से किया प्रचार प्रारंभ….
नैनीताल- पुलिस भर्ती में आयु सीमा बढ़ाने की मांग पर हाईकोर्ट में सुनवाई, अंतिम फैसले की तारीख हुई जारी…