Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

ब्रेकिंग न्यूज: कार्यशाला में सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती ने किया प्रतिभाग! पढ़ें लालकुआं विधानसभा क्षेत्र अपडेट…

Ad
खबर शेयर करें -


लालकुआं। पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज दौलिया में तीन दिवसीय कार्यशाला के अंतर्गत सोमवार को नगर सेवायोजन कार्यालय हल्द्वानी द्वारा करियर काउंसलिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सांसद अजय भट्ट के प्रतिनिधि के रूप में मुख्य अतिथि लक्ष्मण सिंह खाती ने प्रतिभाग कर संबोधित करते हुए श्री खाती ने कहा कि—> “विद्यालय की प्रधानाचार्य एवं समस्त शिक्षकों की यह पहल सराहनीय है, जो छात्राओं के उज्जवल भविष्य की दिशा में एक सशक्त कदम है।

आज के समय में करियर गाइडेंस बच्चों को अपनी रुचि और क्षमता के अनुसार सही दिशा चुनने में मदद करता है। इस तरह की कार्यशालाएं न केवल छात्रों के आत्मविश्वास को बढ़ाती हैं, बल्कि उन्हें जीवन में सफलता की नई राह दिखाती हैं।”

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज: पूरे देश में शराब बंदी की मांग को लेकर महात्मा गांधी (राजघाट) समाधि स्थल से आंदोलन का फूंका बिगुल! पढ़ें उत्तराखंड में कब होगा सम्मेलन...


उन्होंने छात्राओं से कहा कि वे अपने सपनों को साकार करने के लिए मेहनत और अनुशासन को अपना मंत्र बनाएं तथा देश की प्रगति में अपनी भूमिका निभाएं।

कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ. भारती नारायण भट्ट ने की और उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं को भविष्य की राह दिखाना और उन्हें शिक्षा एवं रोजगार के अवसरों से जोड़ना रहा।


इस अवसर पर जिला सेवायोजन अधिकारी प्रियंका गढ़िया ने छात्राओं को करियर काउंसलिंग की विस्तृत जानकारी दी और रोजगार कार्यालय में पंजीकरण की प्रक्रिया को विस्तार से समझाया।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज: किसान मेले में सीएम पुष्कर धामी ने किया प्रतिभाग! पढ़ें क्या कहा....


कार्यशाला में JPN Academy से श्रीमती तृप्ति काण्डपाल, श्रीमती मीना जेठी, हाईकोर्ट अधिवक्ता भावना जी, तथा गेल के गौरव धामी ने JEE Mains, NEET एवं अन्य पाठ्यक्रमों की तैयारी से जुड़ी उपयोगी जानकारियां साझा कीं।

कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता नारायण सिंह बिष्ट, अध्यापिकाएं श्रीमती कल्पना जोशी, श्रीमती देवी श्री ममगांई, श्रीमती रीता धरवाल, श्रीमती प्रियंका न्यौल्याल, श्रीमती समता शर्मा एवं श्रीमती वीना पलन सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।

Ad

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

👉 न्यूज अपडेट पाने के लिए 8218146590, 9758935377 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें