Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

पीएम भाजपा! सीएम भाजपा! विधायक भाजपा! फिर चेयरमैन विरोधी दल का होगा तो विकास कैसे होगा! पढ़ें क्या बोले विधायक डा. मोहन बिष्ट…

Ad
खबर शेयर करें -

लालकुआं। विधायक डा मोहन बिष्ट ने आज लालकुआं निकाय चुनाव जीतने के लिए हर वार्ड में जाकर धरातल पर अपने उम्मीदवारों और कार्यकर्ताओं को टिप्स दिए और पूरे जोश के साथ चुनाव जीतने का गुर सिखाया।

उन्होंने कहा भाजपा एक गरीब साइकिल की दुकान चलाने वाले को अपना उम्मीदवार घोषित कर जनता की सेवा करने के लिए स्थानीय उम्मीदवार जो चालीस साल से जनता के बीच काम कर रहा है प्रेम नाथ पंडित है वहीं दूसरी पार्टी में पैराशूट उतारने की नौबत आई है उनको लालकुआं शहर में एक प्रत्याशी तक नहीं मिला!

ऐसा प्रत्याशी उतारा जिसे वार्डों का तक नाम नहीं मालूम है इससे साफ हो जाता है कि जनता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और सीएम पुष्कर धामी सरकार के साथ चलकर सबका साथ सबका विकास चाहती है! इसीलिए विपक्षी दल को पूरे शहर में एक चेयरमैन प्रत्याशी नहीं मिला।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज: *राज्य स्थापना दिवस के पूर्व* *सीएम पुष्कर धामी* का बड़ा बयान! पढ़ें क्या बोले सीएम*...

उन्होंने कहा भाजपा की सरकार है प्रधानमंत्री भाजपा का है, सीएम भाजपा का है, विधायक भाजपा का है तो फिर चेयरमैन दूसरे दल का बनेगा तो क्या लालकुआं का विकास होगा ?

उन्होंने कहा दूर की सोचकर इस चुनाव में मतदान करें और नोटों के दम पर जीतने का सपना देखने वालों को जनता अपने जमीर से अवगत कराए और विकास करवाना उनकी जिम्मेदारी है! उन्होंने कहा बिकाऊ नहीं कमाऊ है लालकुआं की जनता ये इस चुनाव में करके सिद्ध दिखाना है।

उन्होंने कहा पीएम नरेंद्र मोदी हर गरीब को राशन दे रहे हैं और अब हर गरीब को छत देने ओर पानी देने का स्वर्णिम अभियान चल रहा है इसलिए लालकुआं की जनता किसी भी गलत फहमी में पड़कर भूल न करे!

हर वार्ड से भाजपा का सभासद जीतकर आना चाहिए ये संकल्प लालकुआं कि महान जनता का है क्योंकि ये संदेश पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम पुष्कर धामी तक जाएगा कि लालकुआं की जनता ने कमल का फूल जिताया है।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज: दो किलो चरस लेकर भाग रहा युवक गिरफ्तार! पढ़ें बदियाकोट अपडेट! पढ़ें क्या है तस्करी का राज...

इस अवसर पर प्रभारी कमलेंद्र सेमवाल, संजीव शर्मा, हेमंत नरूला, चंद्रशेखर पाण्डेय, लाल चंद्र सिंह, हरीश नैनवाल, प्रत्याशी प्रेम नाथ पंडित, राजलक्ष्मी पंडित, नारायण सिंह बिष्ट, बॉबी सम्मल, एडवोकेट राजीव मोहन विरखानी, सोनू पाण्डेय, पवन चौहान, जीवन कबडवाल तारा पाण्डेय सहित कई लोगों ने अपने विचार व्यक्त किए।

इधर पूर्व विधायक नवीन दुम्का की टीम भी प्रेम नाथ पंडित के प्रचार में जुटी है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

👉 न्यूज अपडेट पाने के लिए 8218146590, 9758935377 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें