Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

ब्रेकिंग न्यूज: *लिव–इन–रिलेशनशिप दुष्कर्म केस*! पढ़ें लालकुआं अपडेट…

Ad
खबर शेयर करें -

लालकुआं:- “लिव–इन–रिलेशनशिप दुष्कर्म केस ” में महिला दरोगा के निलंबन के बाद आया नया मोड़, महिला के बयान निकले गलत….

लालकुआं। यहां पुलिस द्वारा दुष्कर्म प्रकरण की विवेचना में लापरवाही और आरोपी को बचाने की कोशिश के मामले में महिला दरोगा के निलंबन के बाद अब प्रकरण ने नया मोड़ ले लिया है।

आरोपी पति को बचाने के लिए उसकी पत्नी द्वारा कोर्ट में झूठी गवाही देने का मामला सामने आया है।

पत्नी ने अपने ही पति को बचाने के उद्देश्य से खुद को उसकी लिव-इन पार्टनर बताया, जिसके बाद अब उस पर भी कानूनी कार्रवाई की तलवार लटक गई है।

मामला लालकुआं कोतवाली क्षेत्र का है, जहां अक्टूबर 2025 में एक युवती ने युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज: *जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार*! पढ़ें भीमताल अपडेट ...

जांच में सामने आया कि आरोपी पहले से शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं, इसके बावजूद वह पीड़िता के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहा था।

इस संवेदनशील मामले की विवेचना तत्कालीन जांच अधिकारी महिला एसआई द्वारा की जा रही थी।

आरोप है कि विवेचना के दौरान न सिर्फ गंभीर लापरवाही बरती गई, बल्कि आरोपी को क्लीन चिट देने की कोशिश भी की गई। एसएसपी के संज्ञान में मामला आने पर महिला दरोगा को निलंबित कर दिया गया।

दरोगा के सस्पेंड होने के बाद पुलिस की आंतरिक जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी की पत्नी ने कोर्ट में बयान देते समय खुद को उसकी पत्नी न बताकर लिव-इन पार्टनर बताया था, ताकि यह साबित किया जा सके कि आरोपी शादीशुदा नहीं है।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज: सीएम पुष्कर धामी आज हल्द्वानी में! पढ़ें क्या है कार्यक्रम...

पुलिस जांच में जब आरोपी के वैवाहिक दस्तावेज और बच्चों के स्कूल रिकॉर्ड सामने आए, तो पत्नी की गवाही झूठी पाई गई।एसएसपी मंजुनाथ टीसी ने स्पष्ट किया कि पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए पूरे मामले की नए सिरे से निष्पक्ष जांच कराई जा रही है।

आरोपी के बच्चों के स्कूल प्रमाणपत्रों में दर्ज पिता का नाम अहम साक्ष्य के रूप में कोर्ट में प्रस्तुत किया जाएगा। साथ ही, कोर्ट में झूठी गवाही देने वाली आरोपी की पत्नी के खिलाफ भी विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

👉 न्यूज अपडेट पाने के लिए 8218146590, 9758935377 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें