Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

हिंदी ब्रेकिंग न्यूज: नशा मुक्त अभियान को जारी हुई धनराशि को तत्काल खर्च करने के निर्देश! पढ़ें समाज कल्याण विभाग अपडेट…

Ad
खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। निदेशक, समाज कल्याण उत्तराखण्ड प्रकाश चन्द्र द्वारा सोमवार को समाज कल्याण निदेशालय हल्द्वानी में प्रदेश के सभी जिलों के जिला समाज कल्याण अधिकारियों एवं आई०टी०सैल देहरादून से वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से विभागीय योजनाओं की समीक्षा की।

बैठक में प्री-मैट्रिक एवं पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत समस्त पात्र छात्र/छात्राओं शत-प्रतिशत सत्यापन करते हुए दिनांक 06 मार्च, 2025 से छात्रवृत्ति भुगतान किये जाने एवं वृद्धजनों हेतु संचालित स्पेशल ड्राईव फॉर कैटेरेक्ट सर्जरी योजनान्तर्गत जनपदों को आवंटित धनराशि को 06 मार्च, 2025 तक व्यय करते हुए प्रगति से निदेशालय को अवगत कराने के निर्देश दिये गये।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज: जंगल से दस किलोमीटर की परिधि में संचालित आरा मशीनों का हाईकोर्ट ने मांगा सरकार से ब्यौरा! पढ़ें सरकार ने क्या रखा पक्ष...

नशामुक्त भारत अभियान योजनान्तर्गत जनपदों को आवंटित धनराशि के सापेक्ष व्यय न किये जाने पर असंतोष व्यक्त करते हुए उन्होंने जनपद स्तर पर संचालित विद्यालय, महाविद्यालय, पी०जी० कॉलेज की दीवारों तथा चारधाम यात्रा मार्ग पर नशामुक्त भारत अभियान के तहत वाल पेंटिग तथा नशामुक्त होली विषय पर प्रचार-प्रसार करने के निर्देश भी दिये गये।

राजकीय चिकित्सा महाविद्यालयों/ सरकारी चिकित्सालयों में ए.टी.एफ. की स्थापना किये जाने हेतु प्राचार्य मेडिकल कालेज / सी०एम०ओ०/सी०एम०एस० से समन्वय स्थापित कर प्रस्ताव प्रेषित किये जाने के निर्देश दिये गये।

कार्य व्यवहार में पारदर्शिता सुनिश्चित करने हेतु विभागान्तर्गत जिला स्तरीय कार्यालयों एवं छात्रावासों में आगामी दो दिवसों के भीतर सी०सी०टी० कैमरे, इन्वर्टर और इन्टरनेट की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु भी निर्देशित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज: आज नैनीताल जिले के स्कूल बंद! पढ़ें आदेश...

बैठक में सुश्री कमलेश भण्डारी, मुख्य वित्त नियंत्रक, जगमोहन सिंह कफोला, उप निदेशक, वासुदेव आर्य, उप निदेशक, आनंद सिंह जंगपांगी, अर्थ एवं संख्याधिकारी, नोडल अधिकारी, आई०टी० सैल, सुश्री आयुषी चौधरी, सुश्री सृष्टि चन्द्रा, सलाहकार पी०एम०यू० एवं समस्त जिला समाज कल्याण अधिकारी, उत्तराखण्ड उपस्थित थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

👉 न्यूज अपडेट पाने के लिए 8218146590, 9758935377 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें