Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

ब्रेकिंग न्यूज: जाखणीधार में भारतीय भाषा समर कैंप का आयोजन! पढ़ें ताजा अपडेट…

Ad
खबर शेयर करें -

टिहरी गढ़वाल। “भारतीय भाषा समर कैंप 2025” के तहत छात्र-छात्राओं ने भाषाई विविधता को समझते हुए अनेक गतिविधियों में प्रतिभाग किया ।

टिहरी जिले के पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज ज़ाखणीधार में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत भारतीय भाषा समर कैंप का आयोजन किया गया।

समर कैंप में स्कूली बच्चों ने जहां विभिन्न भाषा और बोलियों को समझने का प्रयास किया वहीं अनेक रोचक गतिविधियों में बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। समर कैंप को लेकर छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह देखा गया।

विद्यालय स्तर पर “भारतीय भाषा समर कैंप 2025” के संयोजक सुशील डोभाल ने कहा है कि भारत एक ऐसा देश है जहां हर राज्य, हर क्षेत्र की अपनी भाषा और संस्कृति है।

इसी भाषायी विविधता को बच्चों के बीच लोकप्रिय बनाने और उन्हें एक-दूसरे की भाषाएं समझने व बोलने के लिए प्रेरित करने की दिशा में एक बड़ी पहल की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  Breeking news*बहुउद्देशीय शिविर में लगभग 179 लोगों ने सीधा लाभ उठाया*! पढ़ें : कोटाबाग अपडेट...

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय और राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 के विजन को ध्यान में रखते हुए पीएम श्री स्कूलों में ‘भारतीय भाषा समर कैंप 2025’ आयोजित किया गया है।

जिसमें स्कूली बच्चों को भारत के विभिन्न राज्यों में बोली जाने वाली भाषाओं से परिचित करवाते हुए उन्हें अन्य भाषाएं सीखने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। विद्यालय में ग्रीष्मावकाश आरंभ होने पर 27 मई से 31 मई तक पांच दिवसीय समर कैंप का आयोजन किया गया।

जिसमें संदर्भदाता शीशराम पालीवाल, अरविंद उनाल और योगेश सकलानी द्वारा विभिन्न सत्रों में छात्र-छात्राओं को अलग-अलग गतिविधियों में प्रतिभाग करवाया गया। इस दौरान स्कूली बच्चों ने भाषायी विविधता को समझते हुए अपनी मातृभाषा के अलावा अन्य भाषाओं को सीखने मैं भी खूब रुचि ली।

इस दौरान उन्होंने गढ़वाली, कुमाऊनी, जौनसारी और उत्तराखंड की सीमा से लगे पड़ोसी देश नेपाल में बोले जाने वाली नेपाली भाषाओं की समानता और अंतरसंबंध को भी करीब से समझने का प्रयास किया।

यह भी पढ़ें 👉  Breeking news*कृत्रिम बुद्धिमत्ता के माध्यम से ई-गवर्नेस विषय पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरु*! पढ़ें नैनीताल अपडेट...

इसके साथ ही स्कूली बच्चों ने प्रतिदिन योगाभ्यास के साथ ही अनेक खेल जैसे शतरंज, कैरमबोर्ड, लूडो, सापसीढ़ी, सुडोको और सांस्कृतिक क्रियाकलापों में भी प्रतिभागी किया।

समर कैंप के अंतिम दिन स्कूली बच्चों ने अनेक संस्कृति कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी हैं।

इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष दिनेश चंद्र, समर कैंप के संयोजक और प्रवक्ता सुशील डोभाल, योगेश सकलानी, शीशराम पालीवाल, अरविंद उनाल और शांति प्रसाद लसियाल ने समर कैंप में प्रतिभाग कर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

👉 न्यूज अपडेट पाने के लिए 8218146590, 9758935377 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें