

लालकुआं पुलिस की टीम ने 02 शराब तस्करों को 51 पव्वे देशी शराब व 106 पाउच कच्ची शराब की तस्करी करते हुये किया गिरफ्तार ।
प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद नैनीताल द्वारा “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025” के अंतर्गत युवाओं को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य से जनपद में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत सभी थाना प्रभारी को कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं।
इसी क्रम में प्रकाश चंद्र एसपी सिटी हल्द्वानी के दिशा निर्देशन, दीपशिखा अग्रवाल क्षेत्राधिकारी लालकुआं के पर्यवेक्षण में दिनेश फर्त्याल प्रभारी निरीक्षक लालकुआं के नेतृत्व में अलग-अलग स्थानो पर पुलिस टीम गठित की गयी तथा थाना लालकुआं पुलिस द्वारा लालकुआं क्षेत्र में अवैध शराब के विरुद्ध चलाये अभियान के तहत आज गस्त मोबाइल तथा संदिग्ध व्यक्ति वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानो से क्रमशः अभियुक्तगंणो नं0 01- ऋषिपाल कश्यप पुत्र सुरेश कश्यप निवासी कादरगंज थाना फतेहगंज जिला बरेली उ0प्र0 को मन्नू की झोपड़ी के पास बेरीपड़ाव से वाहन स्कूटी नंबर UK06Z0205 में अवैध रुप से 51 पव्वे देशी शराब गुलाब मार्का परिवहन करते हुये, 02- धीरज पुत्र सर्वेश निवासी वीआईपी गेट लालकुआं मो0नं0 9250344255 को सुभाषनगर बैरियर जंगल की तरफ लालकुआं से 106 पाउच कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर अभियुक्तगंणो के विरुद्ध कोतवाली लालकुआं में आबकारी अधिनियम में क्रम संख्या – 41/25, 42/25 धारा आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजिकृत किये गय है !
गिरफ्तारी टीम –1- उपनिरीक्षक शंकर नयाल2- उ0नि0 सोमेन्द्र सिंह 3- का0 219 दलीप कुमार 4- कानि0 585 रामचन्द्र प्रजापति5- कानि0 432 अनिल शर्मा 6- कानि0 160 मनीष कुमार 7- कानि0 882 नापु0 दयाल नाथ
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
👉 न्यूज अपडेट पाने के लिए 8218146590, 9758935377 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें
More Stories
ब्रेकिंग न्यूज: नहीं रहे आनंद बल्लभ लोहनी! पढ़ें लालकुआं अपडेट…
ब्रेकिंग न्यूज: आखिरकार यू ट्यूबर बिरजू मयाल फंस ही गया! पढ़ें एक साथ कितने लोगों ने की शिकायत…
ब्रेकिंग न्यूज: लालकुआं विधानसभा क्षेत्र में लगभग 80% से अधिक मतदान! सीएम ने जताया आभार…