

आठ हजार रुपये घूस लेने के आरोप में विजिलेंस ने गुरुवार को पौड़ी जिले के सतपुली स्थित ट्रेजरी कार्यालय के एसडीओ को रंगे हाथ ट्रैप कर लिया। आरोपी के ट्रैप होते ही उसके सतपुली और देहरादून स्थित आवास पर छापेमारी कर विजिलेंस ने साक्ष्य जुटाए। घूस लेने का मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी से पूछताछ की जा रही है। शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। विजिलेंस के एडीजी वी मुरूगेशन ने बताया कि सतपुली नगरपंचायत में साईं ए वन सर्विसेज कंपनी ने कूड़ा उठान का काम किया। कंपनी को नगर पंचायत से ट्रेजरी के जरिए भुगतान दिया जाता है। नगर पंचायत ने करीब दस लाख रुपये का भुगतान करने की रिपोर्ट ट्रेजरी को भेजी।
कंपनी संचालक ने सतपुली ट्रेजरी कार्यालय में संपर्क किया। आरोप है कि वहां तैनात एसडीओ कौशल कुमार ने कंपनी का भुगतान जारी करने के लिए दस हजार रुपये रिश्वत मांगी। बाद में आठ हजार रुपये पर अड़ गए। तब कंपनी संचालक ने विजिलेंस में इसकी शिकायत कर दी। विजिलेंस ने ट्रैप टीम गठित कर सतपुली भेजी। जैसे ही कंपनी संचालक ने आरोपी एसडीओ कौशल कुमार को रिश्वत दी तो विजिलेंस ने ट्रैप कर लिया। ट्रैप सफल होते ही विजिलेंस की एक टीम ने उनसे पूछताछ शुरू की। दूसरी टीम ने उनके सतपुली आवास और तीसरी टीम ने आरोपी के देहरादून में रायपुर क्षेत्र के लोअर तुनवाला, लक्ष्मीपुरम स्थित आवास पर छापा मारा। आवास से बरामद दस्तावेजों की जांच की जा रही है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
👉 न्यूज अपडेट पाने के लिए 8218146590, 9758935377 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe to my channel
More Stories
ब्रेकिंग न्यूज: *अरविंद कुमार पाण्डे बने मुख्य विकास अधिकारी नैनीताल*! पढ़ें: *पीसीएस आकाश जोशी* कहां के बने डिप्टी कलेक्टर…
ब्रेकिंग न्यूज: *लिव–इन–रिलेशनशिप दुष्कर्म केस*! पढ़ें लालकुआं अपडेट…
ब्रेकिंग न्यूज! *व्यंग*! *पागल को किसी दूसरे पागल से डरते हुए देखा है* ? पढ़ें: वेनेजुएला की भौजी और भूरा भाई की खुन्नस… व्यंग…