Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

बिंदुखत्ता:- कांग्रेस की जनजागृति यात्रा में सरकार की हुई घोर आलोचना, शहीद मोहन नाथ गोस्वामी के नाम पर स्टेडियम न बनने से परिजनों में आक्रोश…

Ad
खबर शेयर करें -

बिंदुखत्ता। अशोक चक्र से सम्मानित शहीद मोहन नाथ गोस्वामी के नाम पर पूर्व सरकार में घोषित स्टेडियम न बनने से गुस्साई उनकी धर्मपत्नी श्रीमती भावना गोस्वामी ने कहा है सरकार उनके दिवंगत पति के नाम पर स्वीकृत शहीद मोहन नाथ गोस्वामी स्टेडियम का शीघ्र निर्माण प्रारंभ करे।

वह यहां तीन दिवसीय जनजागृति यात्रा के दूसरे दिन बिंदुखत्ता के खुरीयाखत्ता में कैप्टन प्रेम सिंह कोरंगा के आवास पर आयोजित जन सभा में पहुंची थीं।

श्रीमति भावना गोस्वामी ने कहा उनके पति को मरणोपरांत भारत सरकार ने अशोक चक्र प्रदान किया था और प्रदेश सरकार ने उनकी याद में स्टेडियम बनाने की घोषणा की थी। उन्होंने कहा वह सरकार से मांग करती हैं कि स्टेडियम का निर्माण जल्द करवाया जाए अन्यथा वह पति को सरकार द्वारा दिया गया सम्मान भी वह वापस करने को मजबूर होंगी। उन्होंने कहा आज तक मांग अधूरी पड़ी है जो दुख का विषय है।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं: आखिर कब तक होंगे निरीक्षण और फोटो शूट, बिंदुखत्ता के तटीय भागों की अनदेखी क्यों ??...

इस अवसर पर कांग्रेस के पूर्व विधान सभा अध्यक्ष गोविन्द सिंह कुंजवाल, पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल, राजेंद्र सिंह खनवाल, कुंदन सिंह मेहता, हेमवती नन्दन दुर्गापाल, गिरधर बम, कांग्रेस जिला अध्यक्ष राहुल छिमवाल, सौमित्र भुल्लर, महिला नेता मीना कपिल, कैप्टन प्रेम सिंह कोरंगा, पुष्कर दानू, प्रमोद कालोनी, रवींद्र जग्गी, देवीदत्त पाण्डेय, ने भी जन जागरूक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि रैली के समापन अवसर पर बुधवार को दो बजे लालकुआं तहसील प्रशासन के माध्यम से ज्ञापन सौंपा जाएगा जिसमें जल्द शहीद मोहन नाथ गोस्वामी स्टेडियम बनाने की मांग की जाएगी। कांग्रेस नेता तीन दिवसीय यात्रा का आयोजन कर जनता में मोहन नाथ गोस्वामी स्टेडियम के लिए समर्थन जुटा रहे हैं इस दौरान जनता का समर्थन भी मिल रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज: रेड अलर्ट के चलते बुधवार 6 अगस्त को नैनीताल जिले के समस्त विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित ...

शहीद मोहन नाथ गोस्वामी स्टेडियम के लिए मैदान में उतरी उनकी धर्म पत्नी श्रीमती भावना गोस्वामी ने दूरगामी नयन को बताया कि वह अब इस मांग को पूरी होने तक चुप बैठने वाली नहीं हैं। उन्होंने कहा उनकी मांग को सरकार जल्द पूरा करे यह उनकी एक सूत्रीय मांग है।कांग्रेस नेताओं ने इस मुद्दे को लेकर यहां गांव गांव पद यात्रा निकाल रखी है जिसका तीसरे दिन ज्ञापन देने के साथ समापन होगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

👉 न्यूज अपडेट पाने के लिए 8218146590, 9758935377 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें