

देहरादून। ऑपरेशन कालनेमी अभियान को लेकर जहां फर्जी बाबा और फर्जी मुल्लाओं में हड़कंप मचा है वहीं इस अभियान में विदेशी भी पकड़े जा रहे हैं जो पहचान छिपाकर उत्तराखंड में रह रहे हैं!
इस क्रम में पहचान छिपा कर देहरादून में बेख़ौफ़ घूम रही थी दो बांग्लादेशी महिलाएं। बताया गया है कि वह शातिर लडकियां थीं जो देहरादून के एसएसपी की शार्प नज़र में आ गयी और उन्हें एलआईयू , एसओजी और स्थानीय पुलिस टीम ने धर दबोचा है।
इस तरह से प्रदेश के कोने कोने में छिपे पुरुष और महिला कालनेमियों की गिरफ्तारियां एक बड़े खेल को बेनकाब करती जा रही है जो भविष्य में किसी संकट की बड़ी वजह भी बन सकते थे।
ताज़ा मामला देहरादून का है जहाँ अवैध रूप से निवास कर रही 2 बांग्लादेशी महिला नागरिकों को दून पुलिस ने गिरफ्तार किया है ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे आपरेशन कालनेमि के अन्तर्गत लगातार की जा रही प्रभावी कार्यवाही से पटेलनगर क्षेत्र में अवैध रूप से रह रही दो महिलांए दून पुलिस की गिरफ्त में आयी हैं जिसके बाद पुलिस और भी सख्ती से एक्शन लेने की बात कह रही है ।
दोनो अभियुक्ताओ के विरूद्ध नियमानुसार अमल में लाई जायेगी वैधानिक कार्यवाही यह बात एस एस पी ने कहीं है।
आपको बता दें कि एसएसपी अजय सिंह ने मुख्यमंत्री के ऑपरेशन कालनेमि अभियान पर लगातार कार्यवाहियां कर धरपकड़ कर रहे हैं जिसके लिए पुलिस, एल0आई0यू0 और एसओजी की संयुक्त टीम सघन चैकिंग/सत्यापन अभियान करते हुए ऐसे कालनेमियों को दबोच रही है जिसमें अब ये दो बांग्लादेशी लडकियां भी जुड़ गयी हैं।
पूर्व में भी आपरेशन कालनेमि के अन्तर्गत 5 अवैध बांग्लादेशी नागरिको को गिरफ्तार कर किया गया था डिपोर्ट
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने सभी पुलिस अफसरों को अपने-अपने थाना क्षेत्रो में संघन सत्यापन अभियान/धर्म के नाम पर लोगों की भावनाओं से खिलवाड करने वाले तथा छदम वेष धारण करके लोगो को भय अथवा लोभ दिखाकर ठगने वाले फर्जी बाबाओं के विरूद्ध आपरेशन कालनेमि के अन्तर्गत प्रभावी चैकिंग अभियान चलाये जाने के निर्देश दिए हैं।
इसी अभियान को अब जनपद के सभी थाना क्षेत्रो में लगातार आपरेशन कालनेमि के अन्तर्गत प्रभावी छापेमारी करते हुए ऐसे अभियुक्त के विरूद्ध धरपकड़ की जा रही है।
दो लड़कियों के मामले में कोतवाली पटेलनगर क्षेत्रान्तर्गत स्थानीय पुलिस, एल0आई0यू0 तथा एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा चलाये जा रहे प्रभावी चैकिंग अभियान के दौरान पूजा विहार चन्द्रबनी क्षेत्र से 2 संदिंग्ध महिलाएं मिली।
जिनसे पूछताछ करने तथा तलाशी लेने पर दोनो महिलाओं का बाग्लादेश की नागरिक होने का पता चला। दोनो महिलाओ ने अवैध रूप से पश्चिमी बंगाल बार्डर से भारतीय सीमा में अवैध रूप से घुसपैठ करना भी स्वीकार किया है ।
दोनो महिलाओं के पास से उनके बांग्लादेशी परिचय पत्र व परिवार रजिस्टर का विवरण बरामद किया गया, जिसके आधार पर दोनो अवैध बाग्लादेशी महिलाओं को नियमानुसार बाग्लादेश डिपोर्ट किये जाने के सम्बन्ध में कार्यवाही शुरू कर दी गयी है।
आपेरशन कालनेमि के अन्तर्गत एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर प्रभावी कार्यवाही करते हुए पूर्व में भी देहरादून में अवैध रूप से निवास कर रहे 05 बाग्लादेशी नागरिको को गिरफ्तार कर डिपोर्ट तथा 07 बांग्लादेशी नागरिकों के विरुद्ध अभियोग दर्ज कर उन्हें जेल भेजा गया है।
गिरफ्तार दो बांग्लादेशी महिला नागरिकों के विरुद्ध नियम अनुसार कार्रवाई करते हुए उनको डिपोर्ट किया जाएगा।
गिरफ्तार अभियुक्तों में पहली महिला यासमीन है जो शहीद मिया कालोनी, ग्राम/गली तेर रतन पो0 सिलहट सदर, सिलहट नगर निगम सिलहट बांग्लादेश और दूसरी महिला राशिदा बेगम है जो चटग्राम बांग्लादेश की रहने वाली है
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
👉 न्यूज अपडेट पाने के लिए 8218146590, 9758935377 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें


Subscribe to my channel
More Stories
ब्रेकिंग न्यूज: दो किलो चरस लेकर भाग रहा युवक गिरफ्तार! पढ़ें बदियाकोट अपडेट! पढ़ें क्या है तस्करी का राज…
ब्रेकिंग न्यूज: *राज्य स्थापना दिवस के पूर्व* *सीएम पुष्कर धामी* का बड़ा बयान! पढ़ें क्या बोले सीएम*…
ब्रेकिंग न्यूज: नैतिक मूल्यों में गिरावट के लिए जिम्मेदार कौन! पढ़ें बदलते परिवेश पर खास अपडेट…