Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

यूसीसी लागू हो गया है! पढ़ें क्या करना है अब लोगों को…

Ad
खबर शेयर करें -

हल्द्वानी/नैनीतालडेस्क। विदित है विगत 27 जनवरी 2025 को उत्तराखंड में यूसीसी लागू हो गया है। यूसीसी के संबंध में शासन द्वारा नैनीताल जिले में 59 ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों को ग्रामीण क्षेत्रों हेतु,6 नगर निकाय हेतु सम्बधित क्षेत्र के अधिशासी अधिकारियों को,नगर निगम हेतु 1 कर निरीक्षक व नैनीताल छावनी हेतु 1 उप निबंधक बनाया गया है।

और जिले के सभी उप जिलाधिकारियों को व नगर निगम हल्द्वानी हेतु नगर आयुक्त को निबंधक बनाया गया है।
सोमवार को गौलापार प्रसार प्रशिक्षण केन्द्र में नियुक्त सभी उप निबन्धकों एवं निबंधकों को यूसीसी से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया।प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी को यूसीसी के प्रावधान,नियमावली,
आवेदनों हेतु ऑनलाइन पोर्टल एवं वैधानिक अनिवार्यता आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज: नन्धौर और गौला नदी से तटीय क्षेत्रों में भू कटाव का खतरा बढ़ा! पढ़ें प्रशासन ने क्या अपील की है... देखें (वीडीओ)...


प्रशिक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी एफ आर चौहान ने अवगत कराया कि प्रदेश में यूसीसी लगू होने से पूर्व जिले में पूर्व से ही सभी निबन्धकों एवं उप निबन्धकों को यूसीसी से संबंधित एक प्रशिक्षण उपलब्ध करा दिया गया था। उन्होंने अवगत कराया कि यूसीसी के अंतर्गत पोर्टल में ऑनलाइन आवेदन प्राप्त होंगे।

सम्बधित उप निबन्धक द्वारा ऑनलाइन आवेदनों को 15 दिनों के भीतर निस्तारण करना है,15 दिन में आवेदन निस्तारित न होने पर उसके उपरांत आवेदन स्वत ही ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से संबंधित निबन्धक के पोर्टल में अपील हेतु पंहुच जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज: श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव की धूम मची! पढ़ें श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव अपडेट...


इस दौरान अवगत कराया कि जिले में सोमवार तक कुल 322 आवेदन विवाह प्रमाण पत्र हेतु प्राप्त हुए हैं जिनमें से 89 को अप्रूप कर दिया गया है। 19 रिजेक्ट हो गए हैं अन्य में कार्यवाही गतिमान है।


प्रशिक्षण में सहायक अभियोजन अधिकारी आशीष गुप्ता द्वारा सभी निबन्धकों एवं उप निबन्धकों को यूसीसी कानून में निहित विभिन्न प्राविधानों आदि के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में सभी निबन्धक व उप निबन्धक उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

👉 न्यूज अपडेट पाने के लिए 8218146590, 9758935377 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें