
देहरादून । यहां एक महिला सब इंस्पेक्टर से दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग का मामला सामने आया है मामले की गंभीरता देख आरोपी सिपाही पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
पीड़िता की शिकायत पर पटेल नगर कोतवाली में आरोपी सिपाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार कुछ समय पहले महिला दरोगा का स्थानांतरण पर्वतीय जिले में हुआ था। निजी कारणों से उसने मैदानी जिले में तबादले की अर्जी दी, जिसके बाद उसे देहरादून में एक शाखा में तैनात किया गया।
पीड़िता के अनुसार, घटना वाले दिन वह ड्यूटी स्थल से दूर होने के कारण शहर के एक होटल में ठहरने का फैसला किया। उसने अपने सहयोगी सिपाही से होटल में कमरा बुक करने को कहा।
आरोप है कि होटल पहुंचने के बाद सिपाही कमरे में आया और जबरन उसके साथ दुष्कर्म किया।
ब्लैकमेलिंग और मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाते महिला दरोगा ने अपनी शिकायत में यह भी बताया कि आरोपी सिपाही ने इस घिनौनी हरकत का वीडियो बना लिया और उसे धमकी दी कि अगर उसने किसी को कुछ बताया, तो वह वीडियो वायरल कर देगा।
पीड़िता इस घटना से इतनी डर गई कि उसने छुट्टी लेकर घर जाने का फैसला किया, लेकिन मानसिक दबाव के कारण वह घर भी नहीं जा पाई।जब पीड़िता ड्यूटी पर वापस लौटी, तो आरोपी सिपाही ने उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया और ब्लैकमेल कर कई बार दुष्कर्म किया।
इसके बाद हिम्मत जुटाकर महिला दरोगा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और न्याय की मांग की।पुलिस जांच जारी है, पुलिस ने आरोपी सिपाही को बयान दर्ज करने के लिए बुलाया है, वहीं जल्द ही महिला दरोगा के मजिस्ट्रेटी बयान भी दर्ज किए जाएंगे।
एसपी देहात विकासनगर इस पूरे मामले की निगरानी कर रही हैं। पुलिस का कहना है कि निष्पक्ष जांच कर आरोप सिद्ध होने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। महिला दरोगा के साथ सिपाही द्वारा की गई इस घिनौनी हरकत की सर्वत्र निंदा हो रही है। पुलिस ने जांच तेज कर दी है और जल्द आरोपी गिरफ्तार होगा ऐसी उम्मीद की जा रही है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
👉 न्यूज अपडेट पाने के लिए 8218146590, 9758935377 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें


Subscribe to my channel
More Stories
ब्रेकिंग न्यूज: *आंचल* ने नौ दिवसीय कार्यक्रमों का किया शुभारंभ! पढ़ें नैनीताल दुग्ध संघ चेयरमैन मुकेश बोरा क्या कहते हैं…
ब्रेकिंग न्यूज: लालकुआं विधानसभा क्षेत्र में चल पड़ा 2027 के लिए धर पकड़ अभियान! पढ़ें कौन ला सकता है सुनामी…
ब्रेकिंग न्यूज: लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉक्टर मोहन बिष्ट ने गौलापार/चोरगलिया में दिए तीन करोड़! पढ़ें लालकुआं विधानसभा क्षेत्र अपडेट…