Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

उत्तराखंड न्यूज: सीएम पुष्कर धामी की धमक का असर! अधिकारी उतरे धरातल पर! पढ़ें डीएम वंदना ने कहां किया निरीक्षण…

Ad
खबर शेयर करें -

नैनीताल

सीएम पुष्कर धामी ने राज्य के सभी जिलाधिकारियों और मंडल आयुक्तों को आपदा प्रबंधन टीम को सतर्क रहने और बाढ़ प्रबंधन सहित कई विषयों पर निर्देश दिया है ।

इसी क्रम में सोमवार को जिलाधिकारी वंदना द्वारा रूसी बाईपास पर भूस्खलन की समस्या के समाधान हेतु लोक निर्माण विभाग द्वारा किए जा रहे ड्रेनेज सुधार के कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया ।


निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता लोनिवि को निर्देश दिए कि रूसी बाईपास पर स्थित कलबर्ट एवं जल निकासी हेतु बनायी जा रही नालियों में गुणवत्ता एव finishing पर विशेष ध्यान रखा जाय। वह स्वयं भी समय समय पर किए जा रहे कार्यों का स्थलीय निरीक्षण भी करें, ताकि गुणवत्ता बनी रहे।


जिलाधिकारी ने कहा कि खराब गुणवत्ता पाए जाने पर सम्बंधित अधिकारी के साथ ही सम्बन्धित ठेकेदार की भी जिम्मेदारी तय की जाय। निरिक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा रोड साइड फर्नीचर एवं सड़क किनारे वाहनों की पार्किंग हेतु विधिवत मार्किंग एवं शैड बनाये जाने हेतु भी अधिशासी अभियन्ता को निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज: ऑन लाइन लूडो में तीन लाख हारी तो लगा लिया मौत को गले! पढ़ें क्या लिख गई पिता के नाम पत्र...


निरिक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने जिला पंचायत को रूसी बायपास से नैनीताल तक ई-कार्ट/ ई-वाहन शटल सेवा के रूप में उपयोग किये जाने हेतु नियमानुसार अभी से टैण्डर जारी किये जाने हेतु निर्देशित किया, इस रूट पर परिवहन विभाग के सहयोग से जिला पंचायत द्वारा इस बार इलेक्ट्रिक वाहन के माध्यम से भी शटल सेवा का संचालन किया जाए, शटल सेवा से होने वाली आय का प्रयोग जिला पंचायत रूसी बायपास पर पार्किंग सुविधा के रखरखाव में करेगी ।


जिलाधिकारी ने कहा कि यह व्यवस्था वर्तमान में संचालित मैक्स शटल सेवा के साथ साथ यात्रियों को एक बेहतर विकल्प के तौर पर नई सुविधा प्रदान करना भी है।

भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी ने तल्लीताल डाट पर सड़क चौड़ीकरण के कार्यों का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिशासी अभियन्ता लोनिवि को शेष कार्य यथासमय पूर्ण किये जाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि यह कार्य क्षेत्रीय जनता एवं पर्यटकों के सुगम आवागन हेतु किये जा रहे हैं, इन निर्माण कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।


निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी नैनीताल, नवाज़िश खलीक, अधिशासी अभियन्ता,लोनिवि(प्रा.ख.) रत्नेश सक्सेना, अपर मुख्य, अधिकारी जिला पंचायत महेश बिश्नोई सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज: पीएम किसान सम्मान निधि की बीसवीं किस्त जारी! पढ़ें कितने किसानों को मिल रहा लाभ...

इधर हल्द्वानी में पहाड़ों की तेज बारिश का कहर देखने को मिला जिससे नदी नालों में पानी का स्तर बढ़ने से कई समस्या सामने आने लगी हैं जबकि अभी बरसात की जवानी शेष है! चोरगलिया की समस्या देखने को अधिकारी धरातल पर उतर आए हैं ।

सोमवार को जिला अधिकारी वंदना के निर्देश पर उप जिलाधिकारी रेखा कोहली, तहसीलदार मनीषा बिष्ट ने उन स्थानों का निरीक्षण किया जहां अति आवश्यक था! अधिकारियों ने जनता से अपील की है कि वह जबरदस्ती नदी नालों में विचरण न करें क्योंकि जल स्तर कभी भी बढ़ जाता है!

उपरोक्त अधिकारियों ने चोरगलिया के कई स्थानों का निरीक्षण कर लोगों का फीड बैक लिया।

Ad Ad Ad Ad

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

👉 न्यूज अपडेट पाने के लिए 8218146590, 9758935377 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें