Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

*पत्रकार ने अपनी जान को दांव पर लगाया तब टूटा भ्रष्टाचार का पुल*! तभी कहते हैं *पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तंभ होता है* ? पढ़ें *एक पत्रकार ने कैसे गिरा दिया गठजोड़ का किला*…

Ad
खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। सारे अधिकारी हल्द्वानी! पूरा सरकारी महकमा रहने को हल्द्वानी! तमाम विभाग! बाहर से आया एक हाथ में कन्नी लेकर कई समय की मजदूरी अब बन गए नामचीन बिल्डर और हल्द्वानी में सबकी नाक तले नहर पर ही बना दिए अनगिनत कमरे! कहां सोया था सरकारी महकमा इतने समय तक ?

सोचनीय विषय है क्या जब नक्शा पास हुआ हुआ तब अधिकारी/कर्मचारी/प्रशासन को नजर नहीं आया होगा इतना बड़ा निर्माण होगा ? नहर के पास सरकारी जमीन की कैसे अनुमति मिल गई बिल्डर को ?

भ्रष्टाचार की कलई एक पत्रकार ने अपनी जान जोखिम में डालकर खोली है! तभी कहते हैं पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तंभ होता है!

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज *जनता की सरकार जनता के द्वार*! कैबिनेट की बैठक संपन्न! पढ़ें: *राज्य स्थापना दिवस* कार्यक्रमों के बाद पहला कैबिनेट समाचार*...

सवाल भ्रष्टाचार का था लेकिन एक पत्रकार ने अपनी जान से खेलकर अंततः भ्रष्टाचार का किला ढहा दिया! शाबास पत्रकार दीपक अधिकारी! पत्रकार बिरादरी को तुम पर नाज है।

आज एक पत्रकार ने अपनी जान को गुंडों के हवाले कर दिया और गुंडों ने पत्रकार को जी भरकर मारा और अधमरा देख जल्द मर जाएगा सोचकर नाले में धकेल दिया! कितनी शर्मनाक स्टोरी है हल्द्वानी की पूरी किताब लिख दी जाए तो भी कहानी अधूरी रहेगी!

बाहर से आकर यहां मजदूरी करते हैं फिर पहाड़ के भोले भाले लोगों को ठग कर सेठ बन जाते हैं फिर उनके सीने में दाल दल कर अपना साम्राज्य स्थापित कर मूल निवासियों को ही गुलाम बनाने अंदरखाने प्रयास करते हैं! पैसे के दम पर अवैध कार्य संचालित होते हैं फिर मिली भगत के क्या कहने!

जिस भवन को आज तोड़ा गया उसे पत्रकार पिटने से पूर्व ही क्यों नहीं तोड़ा गया! क्या अब पत्रकार ही कानून व्यवस्था संभालेंगे ? सवाल अब खड़ा होता है कि जिस अतिक्रमण को आज तोड़ा गया वह कागज में पास कैसे हुआ था ? जब पास था तो फिर तोड़ा क्यों गया ?

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज: पत्रकार दीपक अधिकारी पर हुआ जानलेवा हमला! पढ़ें कहां चल रहा है इलाज...

मतलब पत्रकारों की जान पर खेलकर सरकारी महकमा जागेगा ? गंभीर सवाल उठ रहे हैं भ्रष्टाचार के दम पर ही अवैध निर्माण की बाढ आ गई है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

👉 न्यूज अपडेट पाने के लिए 8218146590, 9758935377 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें