Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

डीएम वंदना ने किया मतगणना स्थल का स्थलीय निरीक्षण! पढ़ें 4 जून के लिए क्या दिए आदेश…

Ad
खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। आज यहां नैनीताल की जिलाधिकारी वंदना सिंह ने मोतीराम बाबूराम डिग्री कॉलेज में स्थापित मतगणना कक्षों का स्थलीय निरीक्षण किया और 4 जून 2024 को मतगणना दिवस की व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के संबंध विभिन्न विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की।

निरीक्षण के दौरान पीडब्ल्यूडी ईई अशोक कुमार चौधरी को मतगणना कक्षों की व्यवस्थाओं को अतिशीघ्र दुरुस्त करने के निर्देश दिए।

डीएम ने कहा कल शाम तक मतगणना कक्ष में साफ-सफाई, लाइटिंग, कूलर-पंखे, VVPAT गणना के लिए पिजन हॉल, कवरेज के लिए सीसीटीवी कैमरे आदि मूलभूत व्यवस्थाओं को निश्चित रूप से स्थापित करने के लिए निर्देशित किया।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज: *राष्ट्रपति पुतिन को रिसीव करने पालम एयरपोर्ट पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी"! पढ़ें दिल्ली अपडेट...

जिलाधिकारी वंदना ने अपर जिलाधिकारी फिंचाराम चौहान को ईई पीडब्ल्यूडी के कार्यों के निरीक्षण और सत्यापन की जिम्मेदारी सौंपी।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि मतगणना कक्षों तक पार्टी एजेंटों और मतगणना कार्मिकों व अन्य अधिकारियों को एमबी पीजी कॉलेज में अपने गंतव्य तक पहुंचने में किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए पीडब्ल्यूडी ईई को साइनेज फ्लैक्सी लगाने के निर्देश दिए।

निर्बाध सीसीटीवी कवरेज के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने यूपीसीएल अधिकारी को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि मतगणना के दिन एमबी पीजी कॉलेज हल्द्वानी में बिजली कटौती न हो इसकी व्यवस्था पूर्व से ही सुनिश्चित कर लें।

जिलाधिकारी वंदना ने बैठक में उपस्थित सभी दायित्वधारियों को पूर्ण तन्मयता के साथ सौंपी गई जिम्मेदारियां का निर्वहन करने की अपील की।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज: "यूनिफाइड सिविलकोड (UCC) में पिछड़ा जिला*! पढ़ें नैनीताल अपडेट...

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी फिंचाराम चौहान, सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेई, एसपी सिटी प्रकाश चंद्र, उपजिलाधिकारी पारितोष वर्मा व राहुल शाह, उप नगर आयुक्त तुषार सैनी आदि अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

👉 न्यूज अपडेट पाने के लिए 8218146590, 9758935377 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें