Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

प्रवेश द्वार से मिली नगारी गांव को विशेष पहचान! पढ़ें भीमताल अपडेट…

Ad
खबर शेयर करें -

भीमताल। ब्लॉक प्रमुख डा. हरीश सिंह बिष्ट ने किया लोकार्पण ! नगारीगाव तिरछाखेत के ग्रामीणों की लंबे समय की माग हु ग्राम पंचायत नगारीगांव तिरछाखेत गांव के मुख्य प्रवेश द्वार का उद्घाटन ब्लॉक प्रमुख डाo हरीश सिंह बिष्ट ने किया ।

बताया लंबे समय से ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य,ग्रामीण इस गेट की माग कर रहे थे ग्राम पंचायत को अपनी पहचान मिली अनेकों लोग यहां आने जानें में भटकते थे गेट के निर्माण से गांव की पहचान में आसानी रहेगी नगारीगाव पर्यटन के छेत्र से जुड़ा गांव है। साथ ही यहां से भवाली सेनेटोरियम बाईपास निर्माणाधीन है।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज: *आपदा प्रबंधन टीम और नेताओं का प्रबन्ध! *करे कोई भरे कोई*! पढ़ें प्रधान संपादक की अपनी बात...

इसके पश्चात् ब्लॉक प्रमुख ने गांव की आम खुली बैठक में पहुंचकर ग्रामीणों की समस्याओ को सुना मौके पर ही विभागीय अधिकारियों को फोन कर प्राथमिकता से निराकारण करने के निर्देश दिए ग्रामीणों ने बताया जल जीवन मिशन के कार्य में गांव की सड़क खोदी गई मार्ग में मलुवा होने प्रमुख ने सम्बन्धित विभाग के आधिकारी को मार्ग ठीक करने के निर्देश दिए।

ग्राम पंचायत की आम खुली बैठक में कई पैंशन, मनरेगा, वित्त, आदि के प्रस्ताव पारित हुए। प्रमुख ने नागरीगाव में चल रहे ओपन थियेटर, शौचालय मार्ग अन्य विकास कार्यों का निरीक्षण किया।

इस दौरान ग्राम प्रधान विनोद कुमार, छेत्र पंचायत कमल गोस्वामी, प्रधान हेमा आर्य, लक्ष्मण गंगोला, अनिता आर्य, पूर्व प्रधान संजीव भगत,धीरेंद्र रावत, नीरज रावत, हेमत रावत, जीवन उप्रेती, नैना रावत, लता देवी, नीमा बिष्ट, चंद्रा देवी, यशोदा देवी, सुनीता देवी, रजनी आर्या,नंदन बोरा, चंदन कुमार, गोपाल उप्रेती, राहुल बिष्ट, दीपा देवी,वीरू मेहरा, नवीन क्वीरा, प्रदीप कुमार, दुर्गा दत्त, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी मंदिरा बुदियाल, ग्राम विकास एल डी आर्य सहित ग्रामीण विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं: आखिर कब तक होंगे निरीक्षण और फोटो शूट, बिंदुखत्ता के तटीय भागों की अनदेखी क्यों ??...
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

👉 न्यूज अपडेट पाने के लिए 8218146590, 9758935377 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें