Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

बिंदुखत्ता की कंचन परिहार के बल्ले का एक बार फिर चला जादू , उत्तराखंड 211 रन से जीता

Ad
खबर शेयर करें -

उत्तराखंड महिला टीम का सीनियर वनडे टूर्नामेंट में जीत का सिलसिला जारी है। टीम ने अरुणाचल प्रदेश को पांचवें मुकाबले में 211 रनों से हराया पहले बल्लेबाजी करते हुए उत्तराखंड ने तीन विकेट के नुकसान पर 267 रन बनाए। उत्तराखंड के लिए सीनियर बल्लेबाज पूनम राउत ने 85 गेंद में 128 की पारी खेली जिसमें 17 चौके शामिल रहे। इसके अलावा कंचन परिहार ने 44 गेंद में 57 रनों की पारी खेली,जिसमें आठ चौके शामिल रहे। वहीं नीलम भारद्वाज ने नाबाद 28 रन , राघवी बिष्ट ने 33 रनों का योगदान दिया।लक्ष्य का पीछा करने उतरी अरुणाचल प्रदेश की टीम कुछ खास नहीं कर पाई। सलामी बल्लेबाज में में मेख के अलावा कोई भी बल्लेबाज 10 रन से ज्यादा का स्कोर नहीं बन पाया। अरुणाचल प्रदेश के चार बल्लेबाज बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। उत्तराखंड की ओर से कप्तान एकता बिष्ट ने सर्वाधिक पांच विकेट अपने नाम किए तो वहीं मानसी जोशी को तीन विकेट मिले।उत्तराखंड टीम ने अब तक खेले गए पांचों मुकाबले में जीत हासिल की है। इस सीजन में टीम का प्रदर्शन अच्छा रहा है हालांकि टीम विजेता बनने में कामयाब नहीं हुई और यही चीज फैंस को सबसे ज्यादा दुख दे रही है। उत्तराखंड टीम के प्रदर्शन पर फैंस को गर्व है। उन्हें उम्मीद है कि सीजन के खत्म होने तक टीम कोई एक टूर्नामेंट जरूर जीतेगी।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज: एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत सीएम पुष्कर धामी ने लगाया पेड़! पढ़ें शहरी क्षेत्र के अतिक्रमण पर क्या दिए निर्देश...देखें (वीडीओ)
Ad Ad Ad Ad

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

👉 न्यूज अपडेट पाने के लिए 8218146590, 9758935377 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें